रायपुर पश्चिम विधानसभा में विधायक विकास उपाध्याय ने क्षेत्रवासियों को दी 9 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर : राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा में लगातार नवनिर्माण कार्य के भूमिपूजन का सिलसिला जारी हैं, इसी क्रम में शनिवार को आज क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के लोगों को 9 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामदरबार केनाल लिंकिंग रोड कोटा में नाम के अनुरूप भगवान श्री राम के दरबार की प्रतिमा निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में विधायक विकास उपाध्याय ने किया साथ ही रायपुर पश्चिम के तिलक नगर,प्रीतम नगर और चौबे कॉलोनी में सड़क एवं नाली नवनिर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक विकास उपाध्याय ने अपनी उपस्थिति में क्षेत्रीय जनता के करकमलों से करवाया।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र की जनता के मांग एवं सुविधा के अनुरूप पूरे विधानसभा में लगातार नवनिर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं ताकि आमजन को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके। इसी क्रम में आज कोटा के रामदरबार क्षेत्र में प्रभु श्री राम एवं उनके दरबार स्वरूप चौक निर्माण का भूमिपूजन वहीं के स्थानीय लोगों के हाथों नारियल तोड़कर करवाया गया। साथ ही मेरे विधानसभा के तिलक नगर,प्रीतम नगर गुढ़ियारी तथा चौबे कॉलोनी में सड़क और नाली निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया जहाँ क्षेत्र के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।