बीते 2 दिनों में जिले में कोरोना पॉजिटिव केस ज़ीरो, 19 सौ से अधिक लिए गए सैंपल
जिले में 13 एक्टिव केस, अब तक 27 हज़ार से अधिक ने हराया कोरोना को
कोरिया! कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत की खबर है कि बीते 15 सितम्बर और आज 16 सितम्बर को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इन दो दिनों में 19 सौ से अधिक सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए हैं।
वर्तमान में जिले में 13 एक्टिव केस हैं। जिनमे से 01 मरीज कोविड हॉस्पिटल कंचनपुर में इलाज हेतु दाखिल है। 12 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। कोरिया जिले में इस महामारी की शुरुआत से अब तक 27 हज़ार 330 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
कलेक्टर श्री धावड़े ने की टीकाकरण कराने की अपील –
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में कोविड टीकाकरण का काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस महामारी से बचाव के लिए समस्त जिले की जनता से टीकाकरण कराने की अपील की है। पात्र हितग्राही टीकाकरण ज़रूर करवाएं। जो पहले डोज़ ले चुके हैं, वे दूसरा डोज़ भी समय रहते अवश्य लगवाएं।