बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने पालकों की अभिनव पहल
ग्रामीण क्षेत्रों में अब शिक्षा को लेकर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी हो रहे जागरूक
राजनांदगांव। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाने के लिए जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र विकासखंड मोहला के ग्राम गोटाटोला में पालक समिति की अभिनव पहले देखने को मिल रही है। यहां बच्चों को स्कूल आने—जाने में होने वाली परेशानी को देख सभी पालकों ने स्वयंं के व्यय पर एक बस की व्यवस्था की है, जिसका संचालन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब शिक्षा को लेकर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी जागरूक होने लगे हैं। पढाई के दौरान केवल कॉपी—किताब के अलावा भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पालक आगे आ रहे हैं। इसी का उदाहरण इन दिनों मोहला में प्रारंभ हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में देखने को मिल रहा है। ग्राम गोटाटोला से मोहला स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है, गांव से बच्चों को स्कूल तक जाने—आने में होने वाली परेशानी को देखते हुए यहां की पालक समिति ने स्वयं के व्यय पर एक बस की व्यवस्था की है जो बच्चों को रोजाना सुबह स्कूल पहुंचाने और छुट्टी होने पर वापस घर पहुंचाने का कार्य करेगी। स्कूल आने—जाने के लिए बस का संचालन शुक्रवार से प्रारंभ होने वाला है जिसमें गोटाटोला गांव के ही करीब 30 बच्चे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ने के लिए जाया करेंगे। पालक समिति के सेवानिवृत्त जवान श्री प्यारेलाल जायसवाल ने बताया कि गोटाटोला से लगभग 30 बच्चों ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश लिया है। गोटटोला से मोहला की दूरी 15 किलोमीटर है, जिसके कारण बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी पालकों ने मिलकर बस की व्यवस्था की है। जिसका संचालन पालक समिति द्वारा किया जाएगा।