November 23, 2024

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा पदभार ग्रहण करते ही शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक

0

रायपुर । राजधानी रायपुर में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल आज दिनांक को पदभार ग्रहण करते ही शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में बैठक बुलाया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतानंद सिंह विंध्याराज, श्री सतीश कुमार ठाकुर* एवं यातायात में पदस्थ निरीक्षक निरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश कुमार ठाकुर द्वारा राजधानी रायपुर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाएं रखने हेतु स्थापित 8 यातायात थाना की जानकारी देते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही यातायात व्यवस्था में उपयोग में लाए जाने हेतु यातायात उपकरणों एवं संसाधनों की जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था सुगम सुरक्षित बनाए जाने हेतु सभी यातायात थाना आपस में समन्वय स्थापित कर टीम वर्क की भावना से काम करते हुए सुगम व्यवस्था बनाना हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं कमी लाई जाने जमीनी स्तर पर इमानदारी से वर्क करना होगा। अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाने के कारण मृत्यु के प्रकरणों में वृद्धि हो रही है जो कि आम नागरिकों मैं जन जागरूकता की कमी होने से है। आम नागरिकों में यातायात नियमों इस संबंध में जानकारी एवं पालन करने हेतु अधिक से अधिक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएं साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करें, ओवरस्पीड एवं स्टंट करने वालों पर विशेस रूप से कार्रवाई करें साथ ही नाबालिक वाहन चालक बिना हेलमेट तीन सवारी, रॉन्ग साइड, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *