विधायक विकास उपाध्याय के दिशा-निर्देश पर वार्ड नं.19 डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड के ओम गुरुकुल विद्यालय में शिक्षको का किया गया सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमती संजना उपाध्याय जी हुए उपस्थित-डॉ. विकास पाठक
रायपुर : आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पश्चिम विधानसभा की वार्ड नंबर 19 डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में विधायक विकास उपाध्याय के दिशा-निर्देश पर ओम गुरुकुल विद्यालय के शिक्षकों को किया गया सम्मान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं पश्चिम की प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद के आरडी तिवारी इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया जिसमें पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी उपस्थित हुए विकास उपाध्याय ने अपने अनुपस्थिति में श्रीमती संजना उपाध्याय जी को वार्ड नंबर 19 ओम गुरुकुल विद्यालय में शिक्षकों के सम्मान के लिए भेजा
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा मेरा परिवार है और यह बहुत ही खुशी का और हर्ष का विषय है की कि शिक्षक भारत का भविष्य ,आने वाले बच्चो के भविष्य का,राष्ट्र का निर्माण करते है चरित्र का निर्माण करते है भाई कुलदीप ध्रुव ने समस्त कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में समस्त कर्तकर्ताओ को लेकर शिक्षको के सम्मान किया ये बहुत ही नेक कार्य है। श्रीमती संजना उपाध्याय जी ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का, खुशी का विषय है कि आज शिक्षकों का सम्मान करने का मौका मिला शिक्षकों के सम्मान अपने आप में गर्व है यह शिक्षक दिवस एक दिन का नहीं है वरन हर दिन होना चाहिए शिक्षक जो मार्गदर्शन देते हैं उसे अनुशासन रूप से ग्रहण करने पर अवश्य ही क्षेत्र में सफलता मिलती है
आज यहाँ आप ओर हम जो बैठे है यह हमारे गुरु की शिक्षा है, गुरुओं का आशीर्वाद है आज हम इस काबिल बैठे है आज हम अपने शिक्षकों की बदौलत ही यहाँ पहुंचे है असत्य से सत्य की ओर तथा अंधेरे से उजाले की ओर प्रक्रिया में ले जाने की प्रक्रिया में गुरुदेव का अहम भूमिका होती है श्रीमती संजना उपाध्याय जी ने कहा कि बच्चे इस भारत का भविष्य है, उनकी मौलिकता,कल्पनाशीलता देश के अनमोल संपदा है और उनके जीवन को गढ़ने का मुख्य दायित्व हम शिक्षकों पर ही होता है।आज के इस शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती मंजू वारेंद्र साहू,चंद्रिका साहू,वंदना राजपूत,रानी वर्मा,मनीषा शर्मा,माधुरी बोरकर,लक्ष्मी साहू,मनोज साहू,गोपाल वर्मा,मुकेश,सिन्हा जी,मोहन सेन,निशार अहमद,ईश्वर निषाद एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।