वन मंत्री अकबर ने ई-रिक्शा, जेसीबी व डम्फर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायपुर : वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छता के लिए क्रय किये गये 1 नग डम्फर वाहन, 01 नग जेसीबी वाहन एवं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु 10 नग ई-रिक्शा का नगर पालिका कार्यालय कवर्धा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन मंत्री श्री अकबर ने ई-रिक्शा व वाहनों का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता क्षेत्र से जुड़े स्वच्छता दीदीयों को नये ई-रिक्शा के लिए बधाई दी तथा उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 9 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया था जो अब बढ़कर 19 हो गये। स्वच्छता के क्षेत्र में कवर्धा नगर छत्तीसगढ़ राज्य में अपना महत्तवपूर्ण स्थान बनाये उसके लिए प्रयास करते हुए पुनः 14वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 10 नग ई-रिक्शा, 01 नग जेसीबी व 01 नग डम्फर वाहन क्रय किया गया है जिसका शुभारंभ आज मंत्री श्री अकबर द्वारा कवर्धा प्रवास के दौरान हरी झंडी दिखाकर किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वार्डो में कचरा कलेक्शन हेतु पहुंचने वाले स्वच्छता महिला शक्ति के कार्यो का सम्मान करते हुए घर का कचरा उनके रिक्शा में ही डाले। शहर में साफ-सफाई आसानी व बेहतर तरीके से हो, इसके लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और कवर्धा को साफ व सुंदर बनाने में अपना योगदान देवें।
इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री कन्नू सोनी, श्री होरी साहू, श्री राजेश माखीजानी, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपूत, श्री विकास केशरी, श्री प्रशांत परिहार, श्री लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।