पेड़ पौधों को राखी बांधकर तृतीय लिंग समुदाय ने मनाया रक्षा बंधन
रायपुर . तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने पेड़ पौधों को तिलक लगाया प्रणाम किया और राखी बांधकर कृतज्ञता व्यक्त किया l पेड़ पौधों के सुरक्षा करने के लिए सभी साथी वचनबद्ध हुए l छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के उपाध्यक्ष रानी शेट्ठी ने कहा की हमें प्रकृति की हर परिस्थिति में संरक्षण करना होगा तभी हम कोरोना जैसे बीमारियों से बच सकते है l मितवा के सह सचिव विशाखा में कहा की अक्सर हम अपने आस पास की चीजो की कृतज्ञता व्यक्त करना भूल जाते है पेड़ पौधे नहीं होते तो ऑक्सीजन नहीं मिलता और हमारा जीवन नहीं होता l इसी लिए प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है l प्रवक्ता ब मीठी ने बताया कि कि मितवा समिति तृतीय लिंग व्यक्तियों का सामुदायिक संगठन है . समिति के सदस्य प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के दिन प्रकृति को अपना भाई मानकर यह त्यौहार मनाते हैं. इस अवसर पर रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों के विभिन्न समुदाय के व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे l