November 22, 2024

महिलाओं के साथ हुये दुर्व्यवहार के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ से आवाज उठना चाहिये

0

रायपुर/18 अगस्त 2021। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रहार करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि बनावटीपन तो भारतीय जनता पार्टी के नस-नस में है। छत्तीसगढ़ के महिला सांसदों के साथ देश के सबसे बड़ी पंचायत में अप्रिय घटना घटित हुई। धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ के रहवासी होने के बावजूद महिला सांसदों के प्रति अर्नगल बयानबाजी करके नरेन्द्र मोदी के पास नंबर बढ़ाना चाहते है।
जमीर को जिंदा रखने छत्तीसगढ़ महतारी के अंगना में हम सब को रहना चाहिये और एक रहना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महिलाओं के साथ हुये दुर्व्यवहार के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ से आवाज उठना चाहिए। भाजपा नेता छत्तीसगढ़ की बेटी दोनों राज्यसभा सदस्यों के साथ हुये दुर्व्यवहार के प्रति भी अंधी, बहरी न बनें। एक छत्तीसगढ़ के आदिवासी महिला सांसद एवं पिछड़ा वर्ग के महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार सर्वथा अस्वीकार्य और अक्षम्य है। महिला के साथ इतना अत्याचार यदि देश में होता है तो एक महिला होने के नाते सबसे पहले महिलाओं का साथ देना चाहिए। आज दलगत हित को दरकिनार कर छत्तीसगढ़ हित और महिलाओं के हित में सोचने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *