महज 05 दिन में कोरिया पुलिस ने दस्तयाब किये 33 गुम इंसान
कोरिया बैकुंठपुर,एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में कोरिया पुलिस लगातार एक्टिव मोड में होकर कार्यवाही कर रही है। कोरिया के सभी थाना क्षेत्रों में जहां एक ओर अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही की जा रही है। ड्रक्स, नारकोटिक्स को लेकर “निजात” अभियान की शुरुआत की गई है। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारियों के गुम इंसानों के दस्तयाबी की कार्यवाही भी जोरों पर है, सभी थानों में एसपी कोरिया के निर्देश पर गुम इंसानो के खोजबीन की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है। थाना प्रभारीगण हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए वीडियो कॉलिंग द्वारा कार्यवाही कर गुम इंसान के सुरक्षित होने एवं दस्तयाब होने की जानकारी उनके परिवारजनों तक पहुंचा रहे हैं। महज 5 दिनों के भीतर कुल 33 गुम इंसानों की पहचान की गई है जिसमें थाना मनेंद्रगढ़ से 2010 के 02, 2019 के 04, 2020 के 03, 2021 के 08 कुल 17 सर्वाधिक दस्तयाबी की गई। वहीं चिरमिरी से 2018 के 01, 2019 के 03 एवं 2021 में 02, बैकुंठपुर से 2020 में 01, खड़गवां से 2017 के 02, 2018 के 03, 2020 के 02, 2021 का 01, झगराखण्ड में 2020 का 01 कुल 33 दस्तयाबी की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द सभी खोए हुए इंसानों की पहचान कर उन्हें सकुशल उनके परिवार तक पहुंचाने की कोरिया पुलिस की मुहिम जारी है और पूरा प्रयास रहेगा की सभी को दस्तयाब कर उनके परिजनों तक उन्हें पहुँचाया जाए