November 23, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया

0

बिलासपुर : केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” का शुभारंभ किया गया । जिसमे “आजादी का अमृत महोत्सव” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक निरंतर मनाया जाएगा ।

इस कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आज शुभारंभ किया गया। महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा बिलासपुर स्टेशन से सुबह 7:00 बजे हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को रवाना किया गया। यह दौड़ बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होकर तितली चौक के रास्ते जोनल ऑफिस जोनल ऑफिस होते हुए एन.आई. इंस्टिट्यूट ग्राउंड में समाप्त हुई । इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के लिए समस्त रेलकर्मी उनके परिवार जन को बधाई देते हुए इसे अपने जीवन में अपनाने को कहा । उन्होंने उपस्थित रेल कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है और इससे किसी भी कार्य के निष्पादन में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्राप्त होता है । प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के ऊपर कम से कम आधा घंटा रोज जरूर दिया जाना चाहिए इससे ना केवल व्यक्ति स्वस्थ रहेगा बल्कि समाज और देश की प्रगति के लिए भी यह बहुत ही आवश्यक है ।

इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर , रायपुर एवं नागपुर तीनों रेल मंडलो में आयोजन किया गया । इस “फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” दौड़ मे सेक्रो अध्यक्षा, डॉ. श्रीमती वनिता जैन एवं मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण सम्मलित हुए । यह आयोजन कोविड प्रोटोकॉल को पूर्णतः पालन करते हुए आयोजित किया गया।

“फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0” आयोजन में हमारे जीवन में रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेना शामिल है, यानी फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” जनमानस तक पहुचाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *