November 23, 2024

राज्य योजना आयोग के ग्रामीण विकास और प्रबंधन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

0


सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
रायपुर 12 अगस्त 2021/राज्य योजना आयोग द्वारा गठित ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संबंधी टास्क फोर्स की प्रथम बैठक आज यहां योजना भवन नवा रायपुर में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं टास्क फोर्स के अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना की उपस्थिति में विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट सदस्यों ने ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन पर आधारित अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। टास्क फोर्स की बैठक में सदस्यों ने ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन के लिए पंचायतों और ग्राम सभा की भूमिका,पंचायतों में महिला सदस्यों के सशक्तिकरण, ग्रामीण आजीविका एवं बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
श्री प्रदीप शर्मा ने बैठक में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम पंचायतों की सशक्त भूमिका है। उन्होंने कहा कि जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों का सामंजस्य  होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों के अधिकार भी स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने पंचायतों में महिलाओं की और अधिक सशक्त भागीदारी सहित ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण विचार रखे तथा टास्क फोर्स के लिए विभिन्न वर्किंग गु्रप बनाने के लिए सदस्यों से अपने आवश्यक सुझाव रखने का भी अनुरोध किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना ने टास्ट फोर्स के वार्किंग गु्रप के गठन के परिपेक्ष्य में ग्रामीण विकास की रणनीति, वर्किंग गु्रप की प्राथमिकताओं और एक्सपर्ट्स के सुझाव और पंचायतों के वित्तीय समावेश एवं सुशासन सहित पंचायतों के सदस्यों के उन्मुखीकरण और क्षमता निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण तथ्य रखे। उन्होंने प्रदेश के आदिवासी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार लाने में ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।
बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शंकर दत्ता, डॉ. शम्भू प्रसाद, श्री नीरज देवांगन, सुश्री नमिता मिश्रा, डॉ. उपमा दीवान, डॉ. अशोक जायसवाल और श्री सरोज महापात्र शामिल हुए। बैठक में सदस्यों से शीघ्र ही वर्किंग गु्रप गठन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव एवं कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। बैठक में राज्य योजना आयोग की श्रीमती बत्सला मिश्रा ने बताया कि राज्य योजना आयोग द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सलाह हेतु 14 टास्क फोर्स गठित होना है, जिसमें से 13 का गठन हो चुका है। उन्होंने बैठक के प्रारंभ में ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संबंधी टास्क फोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी रखी। बैठक में टास्क फोर्स के संयोजक श्री व्ही.पी तिर्की, छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन से श्रीमती एल.एस. लकड़ा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *