राशन दुकान आवंटन के लिए 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
बलौदाबाजार – जिले की पलारी एवं कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में 32 शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) आवंटन के लिए 20 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इनमें 21 राशन दुकान पलारी विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में और 11 दुकान कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत पंचायत शामिल हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बलौदाबाजार अथवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कसडोल कार्यालय के खाद्य शाखा में उक्त तिथि तक इच्छुक सहकारी समितियां अथवा महिला समूहों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के अनुसार दुकान का आवंटन ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समितियां और अन्य सहकारी समितियां राशन दुकान संचालन के लिए आवेदन कर सकती हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी विकासखण्ड के ग्राम जारा, जर्वे, वटगन, ससहा, दतान प, तेलासी, दतान ख, भवानीपुर, रोहांसी, लकड़िया, कोनारी, फुण्डरहीह, ओड़ान, सुन्द्रावन, अमेरा, सलौनी, छेरकापुर में दो दुकान, नगर पंचायत पलारी में दो दुकान और कोदवा में एक राशन दुकान के लिए आवेदन मंगाये गये हैं। कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरवाय, ग्राम पंचायत खपराडीह, बैजनाथ, आमाखोहा, कुरकुटी, धमलपुरा, अवराई, अर्जुनी ब, अर्जुनी म, घिरघोल एवं बैगनडबरी के लिए आवेदन मंगाये गये हैं।