आबकारी को मिली बड़ी कामयाबी दबिश देकर 169 पाव अंग्रेजी शराब एवम 13 बांटल बीयर जब्त कर पांच प्रकरण किया कायम
बुढ़ार। आबकारी विभाग के द्वारा शराब के अवैध ढिकानो में दविश देकर भारी मात्रा में शराब जब्त कर सफलता अर्जित की है। शहडोल जिले के वृत्त बुढार में जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के द्वारा वृत्त क्षेत्र बुढार में दबिश देकर अवैध शराब कारोबारी रामपाल लोधी, बुढार के कब्जे से 10पाव प्लेन 10 पाव मसाला ,लक्ष्मी कुछ वादिया बुढार के कब्जे से 21पाव प्लेन एवम दुर्गेश जैसवाल रामपुर अमलाई के कब्जे से 28 पाव मसाला 18 पाव प्लेन आर एस 6 पाव मेकडावल.1,1 पाव वैकपाईपर 4 पाव हंटर बीयर 13 बॉटल केन 2 बॉटल इसी प्रकार प्रभु दयाल अमराडंडी के कब्जे से प्लेन 25 पाव मसाला 15 पाव एवं राजकुमार धनपुरी के कब्जे से प्लेन 10 पाव मसाला 21 पाव जब्त कर प्रकरण कायम किया गया । इसी प्रकार 74 पाव मसाला 84 पाव प्लेन 4 पाव BP 6पाव RS 1पाव No.1 13 बॉटल बीयर जब्त किया गया । जिसका अनुमानित मूल्य 17,000 है।
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)क तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई। सहयोगी स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक भूषण प्रसाद प्रजापति, आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह, बाबूलाल नापित एवम सहज सिंह का सराहनीय सहयोग रह।