कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बच्चो को सजग और जागरूकता लाने सेमिनार आयोजित
बालघाट,बीते दिनों नवोदय विद्यालय बालाघाट वारासिवनी में आगामी तीसरी लहर से बच्चों छात्र छात्राओं के बचाव कि सावधानी को लेकर और नवोदय विद्यालय में विकास कार्य को लेकर विद्यालय प्रबंधन कमेटी कि बैठक का आयोजन प्राचार्य पूनम राज शर्मा वरिष्ठ शिक्षक रनबीर द्वारा हुआ जिला कलेक्टर मान्य दीपक आर्य जी ने किया इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज पांडे और एसडीएम संदीप सिंह उपस्थित रहे नवोदय विद्यालय में आवश्यक विस्तृत जानकारी विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अयाज अंसारी ने दी जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय ने नवोदय विद्यालय के सराहनीय कार्य पर संतोष व्यक्त किया और सराहना की इस अवसर पर नवोदय विद्यालय की ओर से प्राचार्य और स्टाफ ने माननीय कलेक्टर महोदय से 2_ 3 आवश्यक विकास कार्यों की मांग रखी जिसमें कक्ष और शौचालय बाथरूम निर्माण की स्वीकृति भी कलेक्टर महोदय ने तत्काल प्रदान कर दी इसी तारतम्य में प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के लिए मैथ्स लैब का निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन किया गया इस लैब के बारे में विस्तृत जानकारी मैथ्स टीचर जी एस पारधी ने विस्तृत जानकारी प्रदान कि नवोदय विद्यालय स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव अयाज़ अंसारी, यूनिट अध्यक्ष अशोक कुल्हारिया, केंद्रीय कमेटी के प्रमुख रवि आर्मो, उमेश नगपुरे, सुनीता सिंह, जी एस पारधी, जी एस यादव, अरविंद जैसवाल, दीपेश जैन, सी एल देवांगन, ने पुरानी पेंशन एवं नवेवा कि मान्यता के लिए ज्यपान सौपा
नवोदय विद्यालय का निरीक्षण जिला कलेक्टर का अच्छा रहा