जान की परवाह किये बिना पुलिसकर्मी करते हैं नागरिकों की सुरक्षा : अवस्थी
डीजीपी ने शहीद और कोरोना संक्रमण से दिवगंत पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिये अनुकंपा नियुक्ति पत्र
रायपुर। नागरिकों की सुरक्षा पुलिस बल का प्रथम कर्तव्य है। उनकी सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। एक ओर हमारे जवान नक्सल इलाके में वीरतापूर्वक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। उक्त बातें डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने आज शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को संबोधित करते हुये कहीं। अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न घटनाओं में शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं। आपके परिजनों की मृत्यु के बाद आप हमारी जिम्मेदारी हैं।
इसके साथ ही कुछ अनुकंपा नियुक्ति के पात्र परिजनों ने ऊंचाई में छूट में मांग की, उन्हें भी ऊंचाई में छूट प्रदान की गयी। कार्यक्रम में एडीजी श्री हिमांशु गुप्ता, एआईजी श्री वाय पी सिंह भी उपस्थित रहे।
इन्हें मिली अनुकम्पा नियुक्ति आदेशः- श्री कुशाग्र उसेण्डी, बाल आरक्षक वृषभ कुमार, श्रीमती विनिता शर्मा, कु0 आकांक्षा दाण्डवेकर, श्रीमती कमलवती मण्डावी, श्रीमती चिंतेश्वरी सलाम, श्री कबीर नाग, श्री समीर उईके, बाल आरक्षक चन्द्रसेन साहू, श्रीमती बिस्तुरी सिंह, श्री जयश बारलो, श्रीमती नेहा, श्रीमती ईश्वरी पटेल, श्री उदित पटेल, कुमारी नीतू कंवर, श्रीमती नेहा पाण्डेय, श्री गीतेश यादव, श्री हेमकुमार मांजरे, श्रीमती सेवन्तीन फरस, कु0 रजनी रामपुरे, बाल आरक्षक कु0 आकांक्षा बरूआ, श्री पीयुस कुमार ताती।
इन्हें मिली ऊंचाई में छूटः- कुमारी सरिता, श्रीमती जानकी बाई, श्री संजय कुमार सेन, बाल आरक्षक हनी सिरमौर, श्रीमती रामकुंवर, कु0 स्वाती कुर्रे, श्रीमती आशा मिंज, श्रीमती प्रमिला देवी, श्रीमती गायत्री कुमारी, श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती माधवी साहू, श्रीमती विमला चौधरी, जाग्रति यादव, श्री सत्येन्द्र दास, श्रीमती यनिता गंगेश, बाल आरक्षक 425/1 कु0 ममता केरकेटटा, श्रीमती ममता अनंत।