मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. जायसवाल ने जाति प्रमाण पत्र शिविर में शामिल होकर 12 हितग्राहियों को दिए स्थायी जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री धावड़े की पहल पर द्वार तक पहुंची महत्वपूर्ण सुविधा हेतु हितग्राही राज्य एवं जिला प्रशासन का कर रहे धन्यवाद
कोरिया! मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने आज नगर निगम चिरमिरी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल हल्दीबाड़ी में आयोजित जाति प्रमाण पत्र शिविर में शामिल होकर हितग्राहियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान विधायक डॉ. जायसवाल द्वारा 12 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर समस्त विकासखण्डों में शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र सहित निवास, आय प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड एवं पेंशन तैयार करवाने की सुविधा भी आम जन को दी जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार स्कूलों एवं ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका अच्छा प्रतिसाद भी देखने को मिल रहा है। अपने द्वार तक पहुंची इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ उठाने अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही शामिल हो रहे हैं और राज्य एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविर में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित 65, आय से संबंधित 30 तथा निवास प्रमाण पत्र से संबंधित 80 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह ग्राम पंचायत कोड़ा और बंजारीड़ांड में भी शिविर के माध्यम से राशन कार्ड एवं पेंशन के आवेदन प्राप्त किये गये।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में पण्डो जनजाति के लोगों के लिए गए आवेदन-
नायब तहसीलदार भीष्म पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत महोरा में पंडो जनजाति के कुछ परिवार अशिक्षित एवं अज्ञानता वश जाति प्रमाण पत्र बनवाने से वंचित थे। कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश अनुसार आज पंडो जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राथमिक शाला पंडोपारा में शिविर के रूप में सभी के आवेदन लिए गए। कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिनके पास दस्तावेज नही हैं उनके लिए ग्राम सभा के प्रस्ताव के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र तैयार किए जायेंगे। इसी तरह छिंदिया हाई स्कूल में जाति प्रमाण पत्र हेतु आयोजित विशेष शिविर में जाति प्रमाण पत्र के कुल 55, आय के 29 और निवास के कुल 30 पूर्ण आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा शिविर में उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को आय, जाति, निवास, शिशु जाति प्रमाण पत्र बनने की पूरी प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई।
विकासखण्ड सोनहत में कुल 214 मिले आवेदन-
विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सुंदरपुर में आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इनमें अनुसूचित जनजाति के 47, अनुसूचित जाति के 17 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 15 प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही निवास हेतु 24 एवं आय प्रमाण पत्र हेतु 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। शिविर में राशन कार्ड के 31 एवं पेंशन के 40 आवेदन हितग्राहियों से लिए गए हैं। इस दौरान शिक्षक, पटवारी तथा सचिव उपस्थित थे।