धनपुरी नगर पालिका के सभागार में आगनवाड़ी क्षेत्र की गठित सहयोगिनी मात्र समिति का एक दिवसी प्रशिक्षण संपन्न
धनपुरी नगर पालिका के सभागार में आगनवाड़ी क्षेत्र की गठित सहयोगिनी मात्र समिति की एक दिवस प्रशिक्षण दिया गया
ट्रेनिग में महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मती शलनी जी नगर पालिका अधिकारी। C o m साहेब वा बुढार परियोजना सु श्री नाज खान। सेक्टर पर्यवेक्षक श्री मती मोनिका विश्वकर्मा की उपस्थिति में
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिलओ को बताया गया कि ईस समिति का गठन पूर्व में 11/07/20050/ में किया गया था और 2021/ में इसका पुनः गठन किया गया है जिसमें इसका नाम सहयोगिनी मात्र समिति
जिसे S M S भी कहा जाता है ईस समिति में 10/120 सदस्य है जो एक सतर्कता समूह का भी काम करेंगी
ईस गठन का मुख्य उद्देश्य है आगवादी की विभिन्न योजनाओं से वर्ड की प्रत्येक महिलाओ को जोड़ना शासन की विभिन्न योजनाओं जिसे मगल दिवस सामुदायिक आधारित गतिविधि में शामिल होने अति काम वजन के
बच्चो गर्भवती धात्री महिला किशोरी बालिका 3/6 वर्ष बच्चे एं सभी के सर्वागिण विकास सक्रिय रूप से अपना सहयोग से उनके विकास। में अपना योगदान देकर जन जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने में कार्यकर्ताओ का सहयोग करना
बच्चो को प्रदाय किया जाने वाला पोषण आहार की जमीनी स्तर पर निगरानी रखने वा उसे बेहतर बनाने में अपना परामर्श देना बाल विवाह घरेलू हिंसा वा अपने वार्ड को स्वाछ बनेनेमे अपना योगदान देना सभी महिलाओ को मोनिका विश्वकर्मा जी बताया गया कि आप सभी की भरकस प्रयास से हर वर्ड को कुपोषण मुक्त बनाए रखने का मिलकर प्रयास करना होगा महिलाए आगे आकर अपना योगदान दें देंगी तभी एक शाभ्य समाज की स्थापना होगी
महिला ही पहली गुरु मानी जाती है तो एक वार्ड में कितनी गुरु है आप सभी अपना सहयोग दे।
कार्यकर्ताओं में रत्ना गुप्ता बीमला रेहाना रजिया कुसुम संगीता लक्ष्मी रानी चन्द्रवती उपस्थित रहे