गांधीनगर बरगवां का अभिषेक यादव लापता।

0
IMG-20210708-WA0059

अनूपपुर(अविरल गौतम )बरगवां सोडा फैक्ट्री। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर बरगवां वार्ड क्रमांक 08 के निवासी पिता सुदर्शन यादव माता का नाम ललिता यादव दिनांक 06/07/ 2021 को सुबह 9:00 बजे से निकला युवक अभिषेक यादव उम्र 19 वर्ष जोकि कक्षा 10 बी का छात्र था। घर से निकलते समय सफेद रंग का नेकर चड्ढा और नीले रंग का टी शर्ट पहना हुआ था। शाम तक घर वापस ना आने पर परिवार जनों के द्वारा थाना चचाई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *