पं. दीनदयाल जन्मशताब्दी समारोह समिति का समापन कार्यक्रम दिनांक 17 दिसंबर को स्थानीय पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागृह में होगा संपन्न :सच्च्दिानन्द
JOGI EXPRESS
रायपुर/ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह समिति के प्रांतीय संयोजक सच्च्दिानन्द उपासने ने बताया कि वर्ष भर संपूर्ण प्रदेश में संपन्न पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के कार्यक्रमों का समापन कार्यक्रम दिनांक 17 दिसंबर को स्थानीय पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागृह जेल रोड में संध्या 4 बजे से आयोजित किया गया हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्य वक्ता अध्यक्ष एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एंव विकास प्रतिष्ठान नई दिल्ली डॉ. महेश चन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष राज्य वन औषधि बोर्ड रामप्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा पवन साय, सांसद रमेश बैस, मंत्रीगण बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर व केदार कश्यप होंगे। कार्यक्रम के छत्तीसगढ़-सजय़ी भाषा में पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर अवधेश जैन द्वारा ‘‘ पुरखा के सुरता -ंउचय हमर पं. दीनदयाल‘‘ लिखित पुस्तक का लोकापर्ण भी किया जावेगा। उपासने ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त जिलांे में बनी समितियांे के पदाधिकारियों व भाजपा जिला पदाधिकारियों व प्रांतीय स्तर के नेताओं को व नगर के प्रबुद्धजनो को ससम्मान आंमत्रित किया गया है।
पं दीनदयाल जन्मशताब्दी समारोह समापन कार्यक्रम 17 को पुरखा के सुरता -ंउचय हमर व पं. दीनदयाल पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।