पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी को कांग्रेस भवन में दी गई श्रद्धांजलि

0
IMG-20210522-WA0043

शहडोल (अविरल गौतम )कांग्रेश भवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेश जनो ने नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेश जनो ने राजीव जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह जी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति शिम्पी अग्रवाल जी,श्रीमती सीमा सिंह जी,कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष राजेश यादव जी के समर्थन से आज श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस शहडोल ने जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में नगरवासियों के प्रति युवा कांग्रेस शहडोल की तरफ से राहत वाहन
दी,युवा कांग्रेस कार्यार्ताओं ने जरूरतमंदों को रक्त समर्पित किया,Corona वैक्सीन के प्रति स्वयं का टीकाकरण करवाने का संदेश दिया, निर्धन परिवारों को कच्चा राशन एवं पके भोजन की व्यवस्था की,साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह जी के नेतृत्व में vapouriser मशीन वितरित की गई।इस योगदान में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों का योगदान भी रहा।पार्षद गण,समाज कल्याण प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दी।इस दुखद घड़ी में कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता श्री खिरोधर सोंधीया,श्री हुसैन अहमद,
नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नीरज द्विवेदी, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती सीमा सिंह, जिला अध्यक्ष सिंप्पी अग्रवाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हुसैन अली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम ,पार्षद सुफियान खान, पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह जीतू, शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनरेश तिवारी, कांग्रेस नेता राम लखन तिवारी,जिला कांग्रेस प्रवक्ता खिरोधर सोंधिया,कांग्रेश नेत्री सहीन ,गोहपारू व्लाक कांग्रेश अध्यक्ष प्रेम धारी मार्को, पार्षद ओम प्रकाश चौधरी, सौरभ सिंह मनु प्रदेश सचिव, बृजेंद्र सिह, अतुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जैसीनगर वसीम खान, सनी खान, श्री नमो गर्ग,
कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
इस अवसर पर नगर पालिका के कमर्चारियों को सम्मनित कर वास्पबेपोराइजर का वितरण किया गया जिसमें दुर्गेश गुप्ता, भूपेश कोहरे सहित श्री सुदामा जी, बुल्ला यादव, हेमन्त सेन, उर्मिला पनिका ,अन्य कई समाज सेवियो को सम्मनित कर वास्पा बेपोराइज्र मशीन व जरूरत मन्द सैकड़ों परिवारों को सुखा राशन का वितरण किया गया।
वही आज राजीव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस शहडोल के तत्वाधान में
इस कोरोना महामारी के दौरान जिले में कोविड-19 के मरीजो एवं उनके परिवार जनों के सुविधा प्रदान करने के लिए निशुल्क सहायता वाहन सेवा आज से आरंभ की गई है ।जो कोरोना मरीजो जिला कंग्रेस द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed