November 23, 2024

अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर दबिश दौरान 15 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 17 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर 5 प्रकरण कायम

0


बुढ़ार कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगर में शराब बंदी के समय अवैध शराब के ठिकानो पर आबकारी पुलिस ने विशेष अभियान चला कर अवैध करोवरियो के ठिकानों पर दबिश देकर पांच प्रकरण कायम किया है। शहडोल जिले के वृत्त बुढार में कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल ने गुरुवार कोअवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश देकर , बुढार वार्ड क्रमांक 04 लालू प्रजापति के कब्जे से 2 लीटर , वॉर्ड क्रमांक 07 में द्रौपदी वर्मा के कब्जे से 02 लीटर , चैती बाई के कब्जे से 05 लीटर , मुनिया केवट के कब्जे से 05 लीटर एवम 15 किलो ग्राम महुआ लाहन इसके अलावा ,धनपुरी चीप हाउस से रूपा चौधरी के कब्जे से 03 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर प्रकरण कायम किया गया। लांक डाउन कोरोना कर्फ्यू के दौरान आबकारी वृत्त बुढार में सघन गश्त कर देशी /विदेशी शराब दुकानों कौ चैक किया गया जो पूर्णतः बंद पाई गई नगरीय क्षेत्र में लाकडाऊन होने के कारण नगर पंचायत बुढार, बकहो एवं नगरपालिका धनपुरी के अनेक वार्डों में निरंतर पेट्रोलिंग गस्त कि जा रही है।
05 प्रकरणों में 15 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 17लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)क एवं च तहत कार्यवाही निरंतर पेट्रोलिंगकी गई।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई।जिसमें सहयोगी आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह एवं आबकारी वरिष्ठआरक्षक बाबू लाल नापित का सराहनीय सहयोग रहा। आबकारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल ने बताया कि लांक डाउन के दौरान वुत क्षेत्र में शासन की गाइड लाइन का पालन सख्ती के साथ कराया जा रहा है और अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा हैं साथ ही चोरी छिपे अवैध रूप से शराब बिक्री पर पैनी नजर रखें हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *