अभिनेता अखिलेश पांडे ने लोगों से एक दूसरे की मदद करने और प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की
बिलासपुर,अभिनेता अखिलेश पांडे ने कोरोना महामारी के दौर में लोगों से एक दूसरे की मदद करने और जो लोग कोरोना को हराकर वापस अपने घर आ चुके हैं उनसे प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि यह आपदा का समय है और हर व्यक्ति को एक दूसरे की आवश्यकता है ऐसे समय में हमें एकजुट रहने व एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए जिससे कि हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी से लड़ सके उन्होंने रोटरी क्रॉउन के द्वारा चलाए जा रहे प्लाजमा डोनेशन कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज के उन जरूरतमंद लोगों की मदद होगी जो अपने जीवन और मृत्यु से लड़ रहे हैं अखिलेश ने सभी लोगों से जो कोरोना को हराकर सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं उनसे प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की और साथ ही साथ उन्होंने रोटरी क्राउन की पायल लाट व ज्योति अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि आज के समय में ऐसी नेक मुहिम को चलाना बहुत बड़ी बात है और उनकी इस मुहिम से बहुत सी जिंदगी बच सकते हैं. इसके अलावा अखिलेश ने सभी लोगों से अपील की की सभी लोग सावधानी बरतें और मास्क व सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करते रहे और बिना आवश्यकता के घरों से बाहर ना निकले क्योंकि छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाल बेहाल है इसलिए सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है और संयम बरतने की आवश्यकता है अगर आज हम संयमित हो जाते हैं तो अपने आसपास के बहुत से लोगों का जीवन बचा सकते हैं