November 23, 2024

कलेक्टर ने की आदिवासी कन्या आश्रम की बालिकाओं से की आत्मीय बातचीत

0

JOGI EXPRESS

मन लगाकर पढने की दी समझाश कलेक्टर  नरेंद्र कुमार दुग्गा

बैकुण्ठपुरकलेक्टर  नरेंद्र कुमार दुग्गा ने आज यहां विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम झरनापारा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में आश्रम की बालिकाओं और ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की मासिक रेडियोवार्ता रमन के गोठ को तल्लीनता से सुना। तत्पष्चात कलेक्टर  दुग्गा ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनकी षिक्षा दीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।  दुग्गा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के बच्चों को षिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए तथा उनमें छिपी प्रतिभा को संवारने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के परिवार अपने बच्चों की पढाई पर ध्यान नहीं दे पाते थे। इस हेतु बडे पैमाने पर छात्रावास आश्रमों की संख्या में वृध्दि की गई है। छात्रावासों में षिश्यावृत्ति की दर 350 रूपये से बढाकर 900 रूपये कर दी गई है। उन्होने कहा कि छात्रावास आश्रम षालाओं के बच्चों का स्वस्थ तन-स्वस्थ मन योजना के तहत वर्श में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसी तरह छात्रावासों में भोजन सहाय योजना भी संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक छात्रावासी बच्चों को पौश्टिक आहार के लिए प्रतिमाह 500 रूपये दिये जा रहे है। उन्होने कहा कि विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विशय पढाने के लिए विषेश कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इसी तरह सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यूपीएससी तथा पीएससी की तैयारी कराई जा रही है। उन्होने कहा कि दिल्ली में रहकर राश्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को ट्रायबल यूथ हास्टल की सुविधा दी गई है। उन्होने कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों में प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रति बच्चेां के रूझान और ललक को देखते हुए सीटों की संख्या में वृध्दि की गई है। उन्होने कहा कि इस संस्था में अब 10वीं के बदले कक्षा 9वीं से ही प्रवेष देने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि इस संस्था से आने वाले वर्शों में अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चे बडी संख्या में इंजिनियर, डाॅक्टर आदि बनकर निकलेंगे। इस हेतु कलेक्टर श्री दुग्गा ने छात्रावासी बालिकाओं को षिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि षिक्षा से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। षिक्षा से ही उच्च पदों पर पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर श्री दुग्गा ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रष्न पूछकर उनकी षिक्षा की स्तर को जांचा और उन्होने बच्चों को खेल के साथ साथ नियमित मन लगाकर पढाई करने की समझाईष दी। तत्पष्चात श्री दुग्गा ने छात्रावासी बालिकाओं को गर्म कपडे प्रदान किया और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। इसके बाद कलेक्टर श्री दुग्गा ने छात्रावासी बालिकाओं के साथ फोंटो खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती बसंती पैकरा से बच्चों को देय षिक्षा दीक्षा और भोजन एवं स्वास्थ्य आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कक्षा 5वीं की बालिकाओं को नवोदय विद्यालय में प्रवेष दिलाने हेतु आवष्यक तैयारी कराने के निर्देष दिये। इसी बीच कलेक्टर श्री दुग्गा ने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चा की और उनसे उनकी बचत की गई राषि, समूह में कार्यरत महिलाओं की संख्या, बैठक आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरूण कुमार मरकाम, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अपूर्व प्रियेष टोप्पो, ग्राम पंचायत झरनापारा के सरपंच श्री दिनेष कुमार मरावी और ग्राम पंचायत चारपारा की सरपंच श्रीमती सीता पैकरा भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed