November 23, 2024

भटगांव विधानसभा क्षेत्र को बजट वर्ष में विकास के लिए मिली विकास कार्यों की सौगात

0

सूरजपुर: जिले के भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाड़े के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रस्तुत बजट में भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों की अनेक नई सौगात दी है जिसमें ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खोड़ में आमजनों की आवश्यकताओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 70 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी हैं।

बजट वर्ष 2021-22 में जिले के भैयाथान में नवीन अनुविभागीय कार्यालय हेतु 52.80 लाख रूपये की राशि स्वीकृति के साथ भैयाथान शासकीय महाविद्यालय में 1 प्राध्यापक व 2 सहायक प्राध्यापक के नवीन पद की भी स्वीकृति दी है। कैलासनगर के छतरंग मार्ग में बलम्मा घाट पर पुलिया निर्माण व लांजित से पुतकी मार्ग में बनधरा नाला में पुल निर्माण हेतु 120 लाख रूपये की राशि, बिलासपुर से ओड़गी पहुंच मार्ग पर रिहन्द नदी में पुल निर्माण हेतु 200 लाख रूपये की राशि, झुमरपारा अटल चौक से बतरा होते हुए धरतीपारा तक पक्की सड़क निर्माण 2 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राशि, कसलगिरी से करमपुर तक पक्की सड़क निर्माण 1.50 किमी हेतु 225 लाख रूपये की राशि, ग्राम द्वारिकानगर से फुलवार मंजीरा तक पक्की सड़क निर्माण 3.00 किमी हेतु 450 लाख रूपये की राशि, बांसापारा स्कूल से बिलारों पहुंच मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण 2.00 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राशि, तेलगांवा चौक से रेलवे लाईन तक भटगांव पहुंच मार्ग 1.50 किमी हेतु 225 लाख रूपये की राशि, केवरा मेन रोड़ से महुआपारा तक पहुंच मार्ग 2.00 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राशि, सुदामानगर से बतरा खुरसियापारा पहुंच मार्ग 2.50 किमी हेतु 375 लाख रूपये की राशि, सत्यनगर के जाबरपारा में पुलिया निर्माण हेतु 25.40 लाख रूपये की राशि, सिलफिली काॅलेज से हीराडबरी होते हुए लटोरी पहुंच मार्ग 6.00 किमी हेतु 900 लाख रूपये की राशि, सूरजपुर के खोड़ व्यपतर्वन योजना जलाशय हेतु 400 लाख रूपये की राशि, बिहारपुर के मचानटोला व चैकाटोला जलाशय हेतु 100 लाख रूपये की राषि, सूरजपुर के गंगोटी, कुर्रीडीह, करतमा सभी के लिए जलाशय योजना मरम्मत कार्य हेतु 400 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *