November 23, 2024

ओड़गी नवाटोला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पहुँच मार्ग के साथ हो बांक घाट कटिंग का भी निर्माण :राजेश तिवारी

0

सुरजपुर: जिले के ओड़गी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से ओड़गी से नवाटोला बिहारपुर तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है । सड़क निर्माण कार्य में पुलिया ,सीसी रोड, डामरीकरण का चल रहा है जिस रास्ते मे पड़ने वाले विकराल घाटों की कटिंग कार्य नही होने से ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों सहित आम राहगीरों में भी काफी आक्रोश प्राप्त है।

इस मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर उल्लेख किया है कि ओड़गी से बिहारपुर के रास्ते से मध्यप्रदेश तक सैकड़ो वाहनों का आनाजाना लगा रहता है जिसमें पड़ने वाले बांक घाट की स्तिथि अत्यंत हो दयनीय है ।सड़क की चौड़ाई कम है वही सड़क भी जर्जर हो चुकी है जिस कारण कारण प्रायः ट्रक ,बस सहित बड़ी बड़ी गाड़ियों के आमने सामने आ जाने में आगे निकलने का कोई भी रास्ता नही दिखता है ।गाड़ियों को वापस करने में भी भारी परेशानी होती है।सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन करने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य के साथ ही बांक घाट कटिंग भी कराया जाए वहीं श्री तिवारी ने यह भी कहा की यदि बांक घाट का कटिंग शासन प्रशासन द्वारा एक माह के अंतराल में प्रारंभ नही कराया गया तो ओडगी ब्लॉक मुख्यालय में चक्का जाम के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *