सीएम द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को मिली 8564 लाख रूपय की बड़ी सौगात
विधायक गुलाब कमरो का मास्टर स्ट्रोक नागपुर में महाविद्यालय खोलने सहित क्षेत्र की कई वर्षो पुरानी मांगों को बजट में मिली स्वीकृति
मनेंद्रगढ़ -छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया व वित्तमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की विधानसभा में वर्ष 2021 – 22 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया जिसमें भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का खासा ख्याल रखा गया ! सीएम भूपेश बघेल ने अपने प्रस्तुत किए गए बजट में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लिए 8564 लाख का प्रावधान कर एक बड़ी सौगात दी है जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रति आभार प्रगट किया है ! विधायक गुलाब कमरों के प्रयासों से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को बजट में 8564 लाख रुपए की सौगात मिली है ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस बजट में बहुत से ऐसे कार्यों को स्वीकृति मिली है जिनकी मांग क्षेत्र की जनता के द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी! उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो जब से विधायक बने हैं तब से क्षेत्र के विकास के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है ना थका ना रुका सिर्फ क्षेत्र का विकास किया है ! विधायक गुलाब कमरो अपने आप को भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए समर्पित कर लगातार विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए कई बड़ी सौगात दी है ! जब विधानसभा में बजट सत्र की तैयारी की जा रही थी तो विधायक गुलाब कमरो रायपुर में डेरा डालकर जनता की वर्षों पुरानी मांग को बजट में जुड़वा कर बड़े-बड़े कार्यों को स्वीकृत कराया है उसी का परिणाम है कि कर्म योगी विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री ने प्रस्तुत किए गए अपने वार्षिक बजट में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को 8564 लाख रुपए की बड़ी सौगात दी है ! विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में
नागपुर महाविद्यालय की स्थापना एवं संकाय प्रारंभ राशि 110 लाख, ग्राम घुघरा के हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन एवं वेतन भत्ता 223 लाख, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन ग्राम जनकपुर 220 लाख, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालन ग्राम सोनहत 220 लाख, सीरियाखोह डायवर्सन योजना में मुख्य नहर में सीसी चैनल निर्माण कार्य 180 लाख,शंकरगढ़ डायवर्सन योजना के मुख्य नहर में पत्थर के खुदाई एवं सीसी चैनल निर्माण 216 लाख, सोनहत बांध में सलुस निर्माण एवं सिटी चैनल निर्माण 201 लाख, रजौली बांध में सलूस निर्माण एवं सीसी चैनल निर्माण 216 लाख, गोपद व व्यपवर्तन 200 लाख, ओहनिया व व्यपवर्तन 100 लाख,
हल्फरी व्यपवर्तन 190 लाख,
सनबोरा व्यपवर्तन 150 लाख,
दुलही धार वयपवर्तन 180 लाख, हसिया नाला डायवर्सन योजना 500 लाख, 15 तरतोरा जलाशय के मुख्य नहर में
सीसी चैनल निर्माण एवं आवश्यक सुधार कार्य 120 लाख,उदल कछार व्यपवर्तन 195 लाख,सोनवाही एनिकट 300 लाख,अमृतधारा पर्यटन स्थल में हसदो नदी पर स्टॉप डेम निर्माण 120 लाख, स्टॉप डेम निर्माण सरभोका बस्ती से डोंगरी टोला मार्ग का निर्माण लगभग 2 किलोमीटर 220 लाख,मुख्य सड़क से होकर चौघडा मार्ग का निर्माण लंबाई 4 किलोमीटर राशि 440 लाख,सलगवां कला से खुटरापारा सड़क का निर्माण लंबाई 3 किलोमीटर 330 लाख,
पेंड्री चौक से मटुकपुर 6.50 किलोमीटर 800 लाख,
मसोरा से कुदरा मार्ग निर्माण लंबाई 5 किलोमीटर 550 लाख,
पसौरी से कोतमा मार्ग पर बने नदी में पुल निर्माण एक सौ पचास लाख, सोनहत से छिगुरा मार्ग पर हसदो नदी में पुल निर्माण 110 लाख, घाघरा लवाहोरी मार्ग पर रापा नदी में पुल निर्माण 200 लाख,
साल्ही कर्मघोंघापहुंच मार्ग 2 किलोमीटर राशि 220 लाख,
एनएच 43 से 18 वीं बटालियन चैनपुर पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3 किलोमीटर राशि 400 लाख,
पूंजी से छीरहाटोला मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित लागत राशि 230 लाख, घुघरा काचरडाँड़ से मढ़ौरा पहुंच मार्ग का निर्माण 5 किलोमीटर राशि 500 लाख, बीहि नाला व्यपवर्तन योजना में शीर्ष कार्य एवं नहर कार्य में सुधार कार्य 80 लाख,
घुटरा डायवर्सन में मुख्य नहर में सीसी चैनल निर्माण 200 लाख,
ओदारी डायवर्सन के मुख्य नहर 5700 मीटर से 9800 मीटर सीसी चैनल एवं माइनर नहर निर्माण कार्य 216 लाख,
बिहार पुर डायवर्सन योजना बांध एवं नहर निर्माण कार्य 200 लाख, पसौरी स्टाप डेम निर्माण 100 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है !