December 5, 2025

अक्षत व अस्मित खरे का आराध्य के प्रति समर्पण अविस्मरणीय रहा

0
IMG-20210301-WA0007

अनूपपुर(अबिरल गौतम)चचाई।श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क महा अभियान के अंतिम चरण पर चचाई में श्री राम भक्त सेवकों के द्वारा राम जी के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के लिए संग्रह हेतु सभी राम भक्तों ने पूरी शक्ति से तन मन धन पूर्वक पूरी निष्ठा से इस पूरे चलने वाले महा अभियान में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह के लिए समाज का अपने आराध्य श्री राम चन्द्र जी के प्रति समर्पण अविस्मरणीय रहा। इसी क्रम में जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु सहयोग निधि के लिए पधारे राम सेवकों का तिलक वंदन कर श्रीफल भेंट करते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया गया चचाई स्थित अपने निवास पर अशोक खरे एवं रश्मि खरे के सुपुत्र चिरंजीव अक्षत खरे द्वारा स्वर्गीय नाना राजेंद्र कुमार खरे एवं अपने दादा जी स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद खरे की स्मृति में ₹11000 एवं 5100 रुपए समर्पण निधि के तौर पर किया गया। यही नहीं छोटे सुपुत्र अस्मित खरे के द्वारा अपनी बचत राशि से 1110 रुपए का श्री राम मंदिर जन्मभूमि हेतु समर्पण सहयोग निधि प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *