सीडी की आड़ में गंदी राजनीति न करे कांग्रेस – श्रीचंद सुंदरानी
jogi express
रायपुर .भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी द्वारा ली गई प्रेस कांफ्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस एक मुद्दा विहीन और स्तरहीन सोच लोगो का समूह बन चुका है । जनहित की बातों को न कर वे एक फर्जी सीडी के सहारे जनसमर्थन की तलाश में लगे हुए है जिसमें उन्हें घोर सफलता मिलेगी। सुन्दरानी ने कहा कि जब सरकार ने सीबीआई जाँच की घोषणा कर दी है तो कांग्रेस पार्टी उसके नतीजो का इंतजार किए बगैर खयाली पुलाव पकाने में क्यों लगी हुई है। कांग्रेस की काठ की हांडी में उनकी राजनीतिक सफलता का व्यंजन तो नहीं बनेगा उनकी टूटी-फूटी हांडी जलकर खाक हो जाएगी। रही बात शिक्षाकर्मियों की आंदोलन की तो जब शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर विश्वास करते हुए अपना आंदोलन वापस ले लिया तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।
सुंदरानी ने प्रश्न किया कि लोकतंत्र में जिस तरह आंदोलन करना सभी का हक है तो ठीक उसी तरह उस आंदोलन को शांति पूर्ण ढंग से समाप्त करना एक अच्छी सरकार की निशानी है जिसे डॉ. रमन सिंह की सरकार ने बखूबी अंजाम तक पहुंचाया है। इस कारण कांग्रेस की यह उम्मीद ध्वस्त हो गई कि शिक्षाकर्मियों के आंदोलन से अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी और उसका राजनीतिक फायदा कांग्रेस उठायेगी, जो नही हो पाया। इसी के कारण कांग्रेस बेसर पैर की बातें कर रही है जिसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।