मजदूरों का हक डकार रहे हैं पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव ग्राम पंचायत भर्री के
शहडोल(अविरलगौतम) जयसिंहनगर जनपद पंचायत भर्री में इन दिनों काम चल रहा है लघु तालाब निर्माण का जोकि सचिव सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरों को पेट मारकर मनरेगा के काम से निकली गई राशि को आहरण कर जे सी बी मशीन के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जबकि यह कार्य ग्राम पंचायत हितग्राही मूलक को करना चाहिए यह उचित नहीं है ग्राम पंचायत भर्री का मामला है इसमें ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों कि मिलीभगत चल रही है लघु तालाब निर्माण कार्य में हितग्राही नाम रामशरण पिता थनुआ पाव निवासी ग्राम पंचायत भर्री है अब देखना है कि जो कार्य मनरेगा के तहत होना चाहिए था उसमें मशीन से काम करवाया जाता है तो क्या लापरवाह जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही होता है कि फिर ऐसे ही मजदूरों के होता रहेगा खिलवाड़
जब इस मामले की जानकारी साइड इंजीनियर खान से किया गया तो उन्होंने कहा मैं बोला था कि जहाँ पर मिट्टी हाड़ होगी वहाँ आप मशीन से काम करवा सकते हैं लेकिन शुरू से ही मशीन लगवा दिए है मै आकर जांच करुंगा अभी मै शहडोल मिटिंग पर हूँ