वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर खाद्य मंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त किया
रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी गहरा दुख व्यक्त किया। उनका कहना है कि आदरणीय बाबू जी श्री मोतीलाल वोरा के निधन से राजनीति के एक युग का अवसान हुआ है। मोतीलाल वोरा ने लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान अविभाजित मध्यप्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था। उनके सुपुत्र अरुण वोरा दुर्ग से विधायक हैं और वे तीन बार विधायक के रूप में चुनाव जीत चुके हैं। सरकार में रहते हुए मोतीलाल वोरा ने कई ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया था, साथ ही पार्टी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोतीलाल वोरा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे। उन्हें कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था, लेकिन कोरोना से वो उबर चुके थे। हालांकि उसके बाद से ही उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी।