November 11, 2024

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करते कार से 39 लाख 20 हजार जब्त

0

 कवर्धा
 धान के अवैध परिवहन की जाँच पड़ताल क रही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने कार से 39 लाख 20 हजार रुपये जब्त की है. वहीं कार चालक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले का खुलासा आज एसपी लाल उमेन्द सिंह ने प्रेसवार्ता में करते हुए कहा कि, यह पुलिस के एक बड़ी सफलता है. जिसके पास से पैसा बरामद हुआ उन्होंने अपना नाम आशीष साहू बताया. आशीष का कहना है कि वह मध्यप्रदेश सागर से आ रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. संदिग्ध व्यक्ति पैसों के बारे अभी वास्तविक जानकारी नहीं दे रहा है.

पुलिस को यह कामयाबी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा सीमा चिल्फी में मिली. चिल्फी पुलिस यहाँ धान के अवैध परिवार की चेकिंग कर रही थी, तभी मंडला की ओर से आ रही कार की जाँच पड़ताल करने पर पैसा बरामद हुआ. हम कह सकते हैं कवर्धा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस हर संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र बनाई हुई है. चिल्फी पुलिस को इस कामयाबी के लिए बधाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *