जांजगीर में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल मैदान- महंत
जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि जांजगीर ने बास्केटबॉल खेल को जिस ऊंचाई तक पहुंचाकर जिले को जो मान सम्मान दिया है वह प्रशंसनीय है। महंत राज्य, जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. महंत ने कहा कि जांजगीर में बास्केटबॉल के जिस स्तर के खिलाड़ी हैं और प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहीं हैं उसे देखते हुए यहां एक राष्ट्रीय स्तर के सुविधा युक्त बास्केटबाल मैदान बनाया जाएगा। उन्होंने जांजगीर में वर्तमान में बास्केटबॉल मैदान को छोटा होना बताया और इससे बड़े मैदान बनाने जिला प्रशासन को स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांजगीर में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 24 पुरूषों और 15 महिला टीम की सभी खिलाडि?ों और उनके अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने खिलाडि?ों का आह्वान कर कहा कि वे अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले राज्य और देश का नाम रोशन करें। डॉ महंत ने खेल और जीवन दोनों में आपसी सद्भाव, प्रेम और भाईचारे का उत्कृष्ट स्थान होना बताया। उन्होंने सभी खिलाडि?ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने कहा कि जांजगीर जिले को राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी मिलना इस जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने खिलाडि?ों से कहा कि वे जीवटता से खेलें और प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी टक्कर दें। उन्होंने खिलाडि?ों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने का आह्वान किया। इसके पूर्व श्री राजेन्द्र राठौर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ महंत ने डां स्नेहा थवाइत, आदित्य केशरवानी और डॉ आतुतोष मिश्रा को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन श्री संस्कार द्विवेदी ने किया।