बाल महोत्सव 16 को, चित्रकला,फैंसी ड्रेस, गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता होगी
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 16 नवम्बर को बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रविन्द्र मंच कालीबाड़ी में आयोजित बाल महोत्सव में चित्रकला, फैंसी डे्रस, गायन, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अतिविशिष्ट व्यक्तियों द्वारा मैडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम से संयोजक राजेन्द्र निगम, शैलेष श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता चार समूहों में आयोजित की जाएगी। पांच से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित स्पर्धा में सामान्य बच्चों के अलावा नि।शक्त बच्चों की भागीदारी रहेगी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। एकल गायन प्रतियोगिता मैं भी सुपरस्टार के तहत पहले समूह में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी एवं दूसरे समूह में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए रंगोली स्पर्धा आयोजित की जा रही है। प्रत्येक समूह के लिए प्रति विद्यालय से चयनित पांच-पांच प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। चित्रकला स्पर्धा के लिए छात्र-छात्राओं को ड्राईंग शीट परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य प्रतियोगिता के लिए आवश्यक समाग्री प्रतिभागियों को स्वयं लाना होगा।