1 बजे श्रद्घालुओं का जत्था करेंगे रवाना, सुल्तानपुर लोधी पहुंचे PM मोदी
सुल्तानपुर लोधी
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए सुलतानपुर लोधी पहुंच चुके है। इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल आदि उपस्थित हैं।
जत्थे में 117 VIP शामिल
प्रधानमंत्री श्री सुल्तानपुर लोधी साहिब में स्थित गुरुद्वारा बेर साहिब के दर्शन करने के बाद बाद डेरा बाबा नानक जाएंगे जहां वह कॉरिडोर का उद्घाटन कर 1 बजे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे। जत्थे में 117 वी.आई.पी. हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल शामिल हैं।
बता दें कि कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए भारत में 7 हजार जवान तैनात किए गए हैं। जबकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 100 सदस्यों वाला विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया गया है। कॉरिडोर की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तानी रेजरों पर है।