WordPress database error: [Got error 28 from storage engine]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`

WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_2d884_2.MYI' (Errcode: 28 - No space left on device)]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

WordPress database error: [Got error 28 from storage engine]
SHOW COLUMNS FROM `wp_aioseo_posts`

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास - Jogi Express
May 9, 2024

WordPress database error: [Got error 28 from storage engine]
SELECT wp_posts.* FROM wp_posts LEFT JOIN wp_term_relationships ON (wp_posts.ID = wp_term_relationships.object_id) WHERE 1=1 AND ( wp_term_relationships.term_taxonomy_id IN (22) ) AND wp_posts.post_type = 'nav_menu_item' AND ((wp_posts.post_status = 'publish')) GROUP BY wp_posts.ID ORDER BY wp_posts.menu_order ASC

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

0

मुंबई-साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हाशिम अमला हालांकि घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. 15 साल के इंटरनेशनल करियर में हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 349 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 18,672 रन बनाए, इसमें 55 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं.

साउथ अफ्रीका के महान सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है. ट्विटर पर कहा गया है कि अमला घरेलू क्रिकेट और मांजी सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे. अमला टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वह 2010 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे थे.

अमला ने एक बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ इस शानदार सफर के लिए मैं आपका सबको धन्यवाद देता हूं. इस अविश्वसनीय सफर के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा और टीम के साथ भाईचारे को साझा किया. अपने प्यार और समर्थन के लिए मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनके आशीर्वाद के चलते मैं टीम के लिए इतने वर्षों तक खेल पाया.’

36 वर्षीय अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 9282, 8113 और 1277 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 311 है. इसके अलावा वनडे में अमला का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 और टी-20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन है.

अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने इस साल फरवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके अलावा उन्होंने 2008 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. अमला ने अपना आखिरी वनडे मैच जून में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *