गर्मी के मौसम से पहले जरौंधा में शुरू होगी नलजल योजना अधिकारियों ने किया योजना का परीक्षण
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 24 फरवरी 2023/ राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में निर्मित नल जल योजना को फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने ग्राम जरौंधा में नल जल योजना का निरीक्षण कर इसे पुनः शुरू करने के लिए तकनीकी पहलुओं का परीक्षण किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को फिर शुरू करने के लिए विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करने की पहल की जा रही है। साथ ही नल-जल योजना को नए जल स्त्रोत के माध्यम से जोड़कर इसका परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण सफल होने पर जल्द ही इस योजना के माध्यम से गांव में गर्मी के मौसम के पहले आंशिक रूप से पेयजल की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस योजना को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जरौंधा समूह जल प्रदाय योजना बरदर कटकोना में शामिल कर लिया गया है। वर्तमान में इसके लिए निविदा प्रक्रियाधीन है।