November 1, 2024

मैनपाट महोत्सव में जब बच्चो के गीतों पर कलेक्टर संजीव कुमार झा झूम उठे, बच्चो का बढ़ाया हौसला

0

सरगुजा,मैनपाट महोत्सव में एक बार फिर दिखा मंत्री अमरजीत भगत का अनोखा अंदाज़,कवि के अंदाज में की मैनपाट की खूबसूरती की तारीफ,मैनपाट दुल्हन सी लगती ,मानो ओड़ि चुनरधानी हो,ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि स्थानीय बच्चे बड़े और नामी कलाकारो को भी दांतो तले उँगली दबाने को मजबूर कर देते है, ऐसा ही कुछ नज़ारा मैनपाट महोत्सव के आखिरी दिन देखने को मिला जिस पर कलेक्टर संजीव कुमार झा को भी झूमने पर मजबूर कर दिया,

सरगुजा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत कहा की मैनपाट महोत्सव सिर्फ नाच गाना देखने के लिए नही है बल्कि मैनपाट महोत्सव एक विकास की गाथा हैं जो यह दिखाता है कि पहले से अब तक मैनपाट में कितना विकास हुआ हैं जिसे देखने ना सिर्फ इस प्रदेश के लोग आते हैं। बल्कि बाहर राज्यो से भी पर्यटक यहा मैनपाट महोत्सव में आते हैं और खुद कहते हैं कि मैनपाट लगातार विकास की सीढ़ियां चढते जा रहा है हर साल लोग जब यहा आते हैं तब उन्हें हमेशा कुछ नया देखने को मिलता हैं मंत्री अमरजीत भगत ने जिला प्रशाशन के कार्यो की भी बहुत सराहना की उन्होंने कहा कि वैसे तो मैनपाट महोत्सव में हर साल कुछ नया अंदाज ले कर आता है पर इस साल के दंगल प्रतियोगिता और तीरंदाजी प्रतियोगिता ने लोगो का दिल जीत लिया उन्होंने सरगुजा कलेक्टर और प्रशासन की विशेष रूप से तारीफ की उन्होंने कहा कि इस प्रशाशन के अथक प्रयास से यह देखने को मिला है कि इस बार दर्शकों को उनके सीट पर ही चाय नास्ता पानी खाना मिल जा रहा हैं जो यक़ीनन काबिले तारीफ है इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट की सुंदरता का बखान भी अपने अनोखे नए कवि अंदाज में की मैनपाट दुल्हन सी लगती ,मानो ओड़ि चुनरधानी हो,उन्होंने मैनपाट में चल रहे तमाम विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल का तहे दिल से आभार व्यक्त किया तथा लोक नृत्य में भाग लेने वाले तमाम कलाकरों को पुरस्कार दिया जिसमें प्रथम आने वाले दल को 21000 तथा द्वितीय को 10000 का पुरस्कार राशि दी गई साथ ही दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों के लिये भी पुरस्कार राशि प्रदान की गई साथ ही उन्होंने बढ़िया मीडिया कवरेज मीडिया का भी धन्यवाद किया जो देश भर में मीडिया कवरेज के जरिये मैनपाट महोत्सव को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *