श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि के बैनर तले राम- नाम से नगर हो रहा गुंजायमान

0

समपर्ण संपर्क संकलन रसीद का भगवान श्रीराम के चरणो पर रख श्रीराम आरती कर पूजा किया

रामभक्त प्रीत राम वर्मा के द्वारा प्रथम 1000 रुपये का निधि समर्पण प्रदान किया गया।

अर्जुनी – अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समपर्ण राशि जे लिए शनिवार शाम 7 बजे अटल हाऊसिंग बोर्ड स्थित डमरूधर वर्मा के घर मे निधि समपर्ण संपर्क संकलन रसीद का भगवान श्रीराम के चरणो पर रख श्रीराम आरती कर पूजा किया।
जिसमे आज दिनांक 25,01,2021 को रामभक्त प्रीत राम वर्मा के द्वारा प्रथम 1000 रुपये का निधि समर्पण प्रदान किया गया। तद उपरांत घर से बजे गाजे के साथ फेरी निकाला गया ।ज्ञातव्य हो कि सप्ताह भर से विविध संगठनों से जुड़े रामभक्त ,हिन्दू संगठन ,बजरंग प्रभात शाखा एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा नगर में राम नाम संकीर्तन के साथ प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाला जा रहा है। यह प्रभात फेरी अर्जुनी के सक्तिपीठ महामाया मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए गांधी चौक , वीतराग चौक ,वीतराग चौक होते हुए निकाला जा रहा है,जिसमे प्रबुद्ध जनो का सहभागिता के साथ पूर्ण समर्थन मिल रहा है साथ ही लोगों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । कार्यक्रम के संयोजक दीपक वर्मा ने लोगो से कहा कि श्री राम काज में प्रत्येक युवा की भागीदारी होनी चाहिए,हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अपनी आस्था और श्रद्धा के रूप में ज्यादा से ज्यादा निधि का समर्पण करें।अतः इस निर्माण कार्य मे आम और खास लोगों का सहयोग की अति आवश्यक है। वंही मंदिर निर्माण को लेकर अंचल के ग्राम खैरताल, मल्दी, मोपर,करमदा आदि गांवों में भी प्रभात फेरी और सायं रामधुनी फेरी निकाला जा रहा है इस दौरान श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि बैनर के पीछे चल रहे युवा हांथो में भगवा ध्वज ,झांझ मंजीरा,मांदर शंख बजाकर रामनाम संकीर्तन ध्वनि से नगर गुंजायमान हो रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक दीपक वर्मा के साथ डमरूधर वर्मा,मुखित रजक,राकेश वर्मा,गजाधर वर्मा, ग्राम अर्जुनी सरपंच प्रमोद जैन,राजू रजक,सालिक वर्मा,दया वर्मा, प्रीत राम वर्मा,जॉन वर्मा,राधेश्याम वर्मा,नंदलाल रजक,हर्ष रजक,राहुल वर्मा आदि भक्तजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *