डियूटी पीरियड में ह्रदय घात होने से श्रमिक की मौत . एस.ई.सी.एल. ने कहा मृतक नहीं पहुंचा था काम पर

0

* मृतक को उपस्थित अधिकारियो ने आननफानन अपनी निजी वाहन से पहुचाया एसईसीएल हॉस्पिटल.

जोगी एक्सप्रेस

चिरमिरी – नगर के ह्रदय स्थल हल्दीबाड़ी में एसईसीएल द्वारा संचालित भूमि गत खदान एनसीपी एच आर 6 में की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एसईसीएल में कार्यरत श्रमिक सूरज प्रसाद पिता हीरा लाल उम्र 56 वर्ष निवासी पुराना जीएम ऑफिस महुआ दफाई हल्दीबाड़ी का डियूटी पीरियड में ह्रदय घात होने से मौत हो गई मामले की जानकारी होने पर मौके पर उपस्थित एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आननफानन में श्रमिक को अपनी शासकीय वाहन में बैठा कर नजदीकी एसईसीएल एनसीपीएच हॉस्पिटल में लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा श्रमिक को अस्पताल लाने से पहले मौत होने की पुष्टी की है मामले की जानकारी होने पर एसईसीएल ने श्रमिक के डियूटी पर नहीं होने की बात कहते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की | जिसपर मृतक श्रमिक के परिजनों ने मामले को झुटा बताते हुए गलत जानकारी देने की बात कह कर अपना विरोध जताया है । जानकारी अनुसार नगर के ह्रदय स्थल हल्दीबाड़ी में एसईसीएल द्वारा भूमि गत खदान सहित खुली खदानो का कई वर्षो से संचालन किया जा रहा है जहां पर लगभग सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो द्वारा कोयला निकासी सहित अन्य कार्यो को अंजाम दिया जाता है वही एसईसीएल एनसीपीएच की आर 6 माईनस में कार्यरत मृतक सूरज प्रसाद पिता हीरा लाल उम्र 56 वर्ष निवासी पुराना जीएम ऑफिस महुआ दफाई हल्दीबाड़ी जो कार्मिक मजदुर के पद पर पदस्थ था वह प्रति दिन की भाति सोमवार को अपने निर्धारित डियूटी अनुसार रात्रि 11 बजे डियूटी करने अपने घर से निकला और खदान पंहुचा कर हाजरी लगवाने के बाद अपने काम पर चला गया जहा कार्य के दौरान अचानक उसका ह्रदय घात होने से मौत हो गई जिसपर उपस्थिति एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उसे उठाते हुए एसईसीएल की निजी वाहन में स्थानीय एनसीपीएच हॉस्पिटल लाया गया जहा उपस्थित चिकित्सकों ने हॉस्पिटल लाने से पहले श्रमिक की मौत होने की पुष्टि करते हुए उसे क्षेत्रीय चिकित्सालय रीजनल अस्पताल भेज दिया गया । बावजूद इसके मंगलवार को जब मृतक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने खदान जा कर उसकी जानकारी चाही जिसपर उपस्थित एसईसीएल चिरमिरी के अधिकारी और कर्मचारियों ने मामले की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल जाने की बात कही और मृतक खदान आने से पहले ही हॉस्पिटल चला गया था यह कह कर बाहर भेज दिया गया जिसका मृतक के परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए मामले में झूटी जानकारी देने की बात कही है । वही मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस विभाग ने शव को अपनी विवेचना मे लेते हुए पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. जबकि शहर के लिए यह पहला मामला नहीं है जब एसईसीएल ने झूटी जानकारी देते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है ताकि मृतक के परिवार को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं देना पड़े ।

इनका कहना है…………………..

1- इस मामले में मै आपको कुछ नहीं बता सकता मुझे जानकारी नहीं है ।।
एस अहमद सबेरिया मैनेजर एनसीपी एच हल्दीबाड़ी

अंकुश गुप्ता चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *