बैकुण्ठपुर लोक सुराज अभियान 2017 ’’लक्ष्य समाधान का’’कलेक्टर ने लिया जायजा

0

जोगी एक्सप्रेस
कलेक्टर एस प्रकाष ने प्रथम चरण का लिया जायजा
बैकुण्ठपुर कलेक्टर एस प्रकाष ने लोक सुराज अभियान ‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत लोगों के समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही का जायजा लिया। आम लोगों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने के लिए जिले के सभी 286 ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में केंद्र बनाये गये है। इन केंद्रों के माध्यम से नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है।
कलेक्टर एस प्रकाष ने लोक सुराज अभियान 2017‘‘लक्ष्य समाधान का‘‘ के तहत प्रथम चरण के प्रथम दिन जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत कंचनपुर, कुडेली, चंपाझर, मुरमा पहुंचकर नोडल अधिकारी को प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने इन केंद्रों में आम लोगों द्वारा दी जा रही आवेदन पत्रों की पावती निष्चित रूप से देने के निर्देष दिये। पावती में समाधान षिविर स्थल, तिथि एवं समय का उल्लेख अवष्य करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होने आम लोगों को उनके आवेदन पत्रों में मोबाइल नंबर का उल्लेख करने की समझाईष दी, ताकि उनके मोबाइल नंबर पर ही की गई समाधान की जानकारी दी जा सके। उन्होने लोक सुराज अभियान के तहत नियुक्त नोडल अधिकारियों को लोक सुराज अभियान के उद्देष्यों की जानकारी देने के भी निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान श्री प्रकाष ने आवेदकों को आवेदन पत्र का प्रारूप निःषुल्क उपलब्ध कराने तथा निर्धारित प्रारूप में प्रातः10 बजे से षाम 5 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देष दिये। श्री प्रकाष ने आवेदन लिखने में जिन लोगों को परेषानी हो रही है उनका आवेदन पत्र लिखने के लिए अन्य अधिकारी -कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देष दिये।तत्पष्चात उन्होने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों का अवलोकन भी किया। एस प्रकाष ने बताया कि लोक सुराज अभियान का प्रथम चरण 26 फरवरी से प्रारंभ हुआ है और यह चरण 28 फरवरी तक चलेगा। आम नागरिकों के लिए जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में समाधान पेटी (षिकायत पेटी) की व्यवस्था की गई है। इस पेटी में भी आवेदन जमा किये जा सकते हैे। इसी तरह आम नागरिक अपनी समस्याओं के संबंध में आनलाईन आवेदन वेब साईट – ूूूण्बहण्दपबण्पदध्सवोनतंर पर भी कर सकते है। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत बुडार में आवेदक धर्मपाल ने बरसात के समय पशुओं के लिए पशु आश्रय बनाने, श्रीमती कुसुम भगत ने सीसी रोड निर्माण, संत लाल ने मुर्गीपालन व्यवसाय हेतु ऋण, सुभाश चंद्र, प्रेमचंद्र एवं कैलाष प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना और चैतु राम ने हैंड पंप खनन के लिए आवेदन पत्र दिया। इसी तरह ग्राम पंचायत कसरा में जयपाल सिंह एवं परसूराम ने प्रधानमंत्री आवास और अषोक कुमार ने पेयजल समस्या तथा नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर के मानस भवन स्थित केंद्र में अजय कुमार गुप्ता ने सार्वजनिक नाली निर्माण के लिए आवेदन पत्र दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतन जांगडे और बैकुण्ठपुर एवं सोनहत अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण कुमार मरकाम भी मौजूद थे।

ए,एन,अशरफ़ी प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *