प्रधानमंत्री आवास की रकम में हेर फेर का शुरू हुआ नया खेल ,मजबूर हितग्राही दुरजो बैठा भूख हड़ताल पर

0

JOGI EXPRESS

सरायपाली,मुस्तफीज़  आलम । जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बालसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आबंटित राशि में हेरफेर के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से एक मामले में दुरजो पिता नान्हू का नाम आवास की सूची में था, राशि स्वीकृति एवं अनुदान के संबंध में समस्त कागजी कार्यवाही दुरजो पिता नान्हू के नाम से बनाया गया है लेकिन मकाल मालिक के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो चस्पा कर 48000 रूपये दिनाँक 9.7.2017 को सरपंच, सचिव के द्वारा अनाधिकृत रूप से निकाल कर बंदरबाट कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपे शिकायत पत्र में दुरजो पिता नान्हू ने बताया कि यह कृत्य सरपंच एवं सचिव की मिली भगत से कर अपात्र को लाभ पहुचाया जा रहा है जबकि मैं पात्रता रखते के बाद भी वंचित हँू। वहीं एक अन्य मामले में आवेदक सदानंद पिता आजूराम ने शिकायत की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत राजाडीह (जं.पं. सरायपाली) के सरपंच, सचिव द्वारा जानबूझकर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मेरे देना बैंक के बचत खाता क्रमांक ११३११००६०६३६ में जमा होने के स्थान पर सानंद पिता मुकुंद के देना बैंक सरायपाली के खाता क्रमांक ११३११००६०८९७ में जमा करवा दिया गया, उक्त राशि को सानंद पिता मुकुंद द्वारा राशि आहरण कर प्रधानमंत्री आवास बनाना प्रारंभ कर दिया है। जिसकी शिकायत जनपंद सरायपाली को किया लेकिन आज पर्यन्त शिकायत पर कार्यवाही शून्य है। वहीं एक अन्य मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि आबंटन नहीं होने के कारण धरम सिंह, ग्राम पंचायत हर्राटार निवासी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं, जनपद पंचायत के सामने भूख हड़ताल पर बैठे धरमसिंह ने बताया कि मेरे नाम पर ग्राम हर्राटार के ग्राम पंचायत परसदा विकास खण्ड एवं तहसील सरायपाली में प्रधामंत्री आवास योजना वर्ष 2016-17 के तहत 1,20,000 (एक लाख बीस हजार रूपये) स्वीकृत हुआ था लेकिन जनपद पंचायत सरायपाली के कर्मचारी द्वारा त्रुटिवश खाता नंबर गलत दर्ज करने के कारण उक्त स्वीकृत रकम की प्रथम किश्त की राशि 48000 रूपये वार्ड क्रमांक 2 महलपारा सरायपाली निवासी लखीदास के खाते में जमा हो गया है। इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपाल अधिकारी से शिकायत करने पर आज पर्यन्त मेरा खाता नंबर नहीं सुधारा गया है एवं न हीं बकाया राशि उपलब्ध हुई है। कलेक्टर को भेजे शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि मेरे साथ किये अन्याय के खिलाफ पिछले 4 महीने से लड़ रहा हँू एवं न्याय पाने हेतु अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा हू !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *