रिटायरमेंट के बाद भी जुगल जोड़ी सोहागपुर एरिया के जीएम को कर रही गुमराह

0

जी एम को बना कर कठपुतली खेल रहे गेम

शहडोल धनपुरी -सुहागपुर एरिया में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है कहीं भ्रष्टाचार की खबरें तो कहीं कोयले की काली कमाई तो कहीं पर ट्रांसफर , प्रमोशन, डिमोशन का खेल शुरू हो गया है जब से नए साहब ने अपना पदभार संभाला है तब से कुछ दलाल टाइप के लोग सक्रिय हो गए हैं नए साहब को बरगला कर व अधिकारियों की चुगली चाटी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करवाने  का भय दिखाकर जमकर पैसा वसूला जा रहा है जानकार सूत्रों की माने तो रिटायरमेंट के बाद भी कुछ अधिकारियों का मोह एसईसीएल से नहीं छूट रहा है वही रिटायरमेंट होने के सालों बाद भी एसईसीएल के मकान पर वह अपना कब्जा जमाए बैठे हैं कॉलरी की अकूत संपदा को दो रिटायरमेंट अधिकारी  अपनी  बपौती समझकर  उस पर कब्जा जमाए बैठे हैं   एसईसीएल सोहागपुर हमेशा ही अपने कर्मचारियों और उपभोक्ताओं का ख्याल रखने में प्रथम रही है परंतु सोहागपुर एरिया अंतर्गत आने वाली कालरी के सभी इन दो अधिकारियों से सभी विभाग अब थर थर कांप रहे है चाहे वो परचेज विभाग सिविल विभाग सेल्स विभाग क्यू न हो, 
प्रमोशन डिमोशन से चल रही जम कर कामाई
 इन दिनों प्रमोशन और डिमोशन का खेल खूब चल रहा है जिससे अधिकारी कर्मचारी भयभीत रहते हैं जिसका फायदा उठाकर रिटायरमेंट अधिकारी मोटी रकम वसूल रहे एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आरके चंदानी जो कि सेल्स मैनेजर की पोस्ट से रिटायर हो चुके हैं उन्होंने अभी भी एसईसीएल के स्टाफ क्वार्टर पर अपना कब्जा जमाया हुआ है साथ ही रिटायरमेंट हुए टेक्निकल इंस्पेक्टर बाल्मीक रजक भी इसी तरह एसईसीएल के स्टाफ

क्वार्टर में अपना कब्जा जमाए हुए,


*सोहागपुर एरिया में लग गया नया ट्रांसफर उधोग*आपको बता दे कि और अब यहाँ अधिकारियों ने  बताया कि कभी टेक्निकल इंस्पेक्टरों को इस माइंस से हटा कर उस माइंस में भेजने की एवज में डराया जाता है,  नए आए साहब के नाम पर मोटी रकम  दो रिटायर्ड कर्मचारी वसूल कर बँगले जाते है और अपना हिस्सा ले कर मौज कर रहे।इन्ही की शह पर वसूली भी जमकर की जा रही है ,जानकार सूत्र बताते हैं कि नए साहब के बंगले में इन दोनों अधिकारियों की अच्छी खासी पैठ है ये दोनों अधिकारी नए साहब के नाम पर घूम घूम कर  सभी विभागों से चंदा वसूल रहे है सुहागपुर एरिया अंतर्गत पहले इस तरह की बातें सार्वजनिक नही होती थी परंतू अब असंतुष्टओ की संख्या में दिन-ब-दिन वृद्धि होती जा रही है कहीं ऐसा ना हो कि इसका खामियाजा उपभोक्ताओं के साथ साथ कर्मचारियों को भी न भुगतना पड़े।


जिले के कलेक्टर के नाम पर 5 रुपए टन की माँग करते है अधिकारी


विश्वस्त्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत जिले के मुखिया के नाम पर भी ₹5 प्रति टन टारेक्स ऑपरेटरों व ट्रांसपोर्टरों से वसूला जा रहा है जिले के मुखिया को इस बात की भनक तक नहीं है की उनके नाम पर चंद भ्रष्टाचारी ट्रांसपोर्टरों से  वसूली कर रहे हैं ।बीते दिनों एक वीडियो भी सोशल मीडिया व यू ट्यूब में काफी चर्चित हुआ था जिसमे एक उपभोक्ता ने अपने बयान में काफी कुछ कहा था, खबर प्रकाशन के बाद  ट्रांसपोर्टर और उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि इस अवैध वसूली पर लगाम लगेगी परंतू  हुआ इसके विपरीत, यह तो समय बताएगा कि उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी य पूर्व की भांति उनका खून चूसने का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा


*बीते दिनों उपभोक्ता ने की थी बिलासपुर मुख्यालय में शिकायत*


बीते दिनों हुई एमएस सीरियल लाइव इंडस्ट्रीज के मालिक ने भी अपनी शिकायत बिलासपुर मुख्यालय सतर्कता आयोग को सौंपी थी जिस पर सी एस लाइम के  मालिक ने आरोप लगाते हुए बताया था कि उन्हें कोयला देने के एवज में पैसों की माँग की जाती है, बिलासपुर मुख्यालय से इस पर जाँच अधिकारी को सोहागपुर एरिया भेजा गया था, जांच के नाम पर कोरम पूरा करते हुए उनको भी यहां पर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों ने मोटा लिफाफा देकर चलता कर दिया और जांच पुनः एक बार ठंडे बस्ते में चली गई अब देखना यह है कि इस शिकायत पर बिलासपुर मुख्यालय द्वारा क्या पुनः जांच होगी या पूूनःले देकर मामला सेट कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *