मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन 2020 : प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

0

रायपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा मरवाही उपनिर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जयसिंह ने विधानसभा क्षेत्र-24 मरवाही उपनिर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने हेतु तहसील मरवाही अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का आज निरीक्षण किया। उन्होंने धनपुर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 136, धरहर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 42 एवं 40, सिवनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 41, चंगेरी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 12, 12 का एवं 13 का निरीक्षण किया।

उन्होंने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, इपिक कार्ड वितरण, ए एस डी लिस्ट, संवेदनशीलता के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या, पुनरीक्षण में जुड़े नए मतदाताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदान केंद्रों में आवश्यक सुधार हेतु जनपद सीईओ मरवाही को निर्देशित किया ।

प्रेक्षक श्री जयसिंह द्वारा रास्ते में चल रहे नाटक एवं नाचा कार्यक्रम की अनुमति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर खड़े प्रचार वाहन के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । उड़नदस्ता दल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जाकर कार्यवाही की गई।

इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस), तहसीलदार मरवाही सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *