सटोरिया संत लाल जायसवाल के पैसों से रौशन हुए कई पेट्रोल पंप, पुलिस और आयकर विभाग के रडार में कई सफेदपोश

0

अपेक्षा से अधिक मिले सटोरिए फिर भी अभी दर्जनों पुलिस की नजर में


शहडोल। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में शहडोल जिले के इतिहास में अलग स्थान बना लिया, बीते दो से तीन दशकों के दौरान शहडोल जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभाग में पुलिस ने ऐसी कार्यवाही कभी नहीं की, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने इस संदर्भ में मीडिया को बताया कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही पुलिस ने संभावित सटोरियों और उनके गुरुओं पर नजर रखनी शुरू कर दी थी, इस काम में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली, सोहागपुर के साथ ही बुढार और अमलाई पुलिस की एक टीम बनाकर इंटेलिजेंस के साथ उन्हें जोड़ दिया था, जो लगातार इनकी निगरानी कर रहे थे, इंटेलिजेंस ने उनके सेल फोन, लोकेशन आदि का जिम्मा संभाला था,तो थानों में बैठी पुलिस ने उनकी उन पर निगरानी रखना शुरू कर दी थी।


सितंबर को जब सट्टा चालू हुआ तो पुलिस भी सक्रिय हो गई,पुलिस की कार्रवाई में खास बात यह रही कि 19 सितंबर को आईपीएल चालू होने से पहले ही पुलिस सक्रिय हो चुकी थी और उसने पूरी तरह अपना जाल बिछा रखा था, पुलिस की इस योजना व कार्यवाही की कानो कान खबर ना तो टीम में शामिल सदस्यों के अलावा किसी को हुई और ना ही शहडोल जिले की मीडिया तक इसकी भनक पहुंची।

जिसका नतीजा यह रहा कि पुलिस ने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया, पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे से शुरू की गई कार्यवाही अगले दिन शनिवार की सुबह 10:00 बजे तक लगातार चलाई, इस दौरान पुलिस ने 13 सटोरियों को नगदी,सट्टे के हिसाब,मोबाइल सेल फोन, कीपैड फोन, कंप्यूटर,टीवी आदि के साथ गिरफ्तार किया।


हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही में कोरोना संक्रमण काल का फायदा उठाते हुए क्रांति नामक सटोरिया जद से बाहर ही था, दरअसल उसे बीते दिनों कोरोना से संक्रमित लक्षण पाए जाने के कारण उसने खुद को कुछ दिनों के लिए धंधे से अलग कर दिया था, हालाँकि पुलिस ने शहडोल के सबसे बड़े सटोरिए बंटी भाटिया को गिरफ्तार किया वहीं नाज्जिल के साथ ही कोयलांचल में करीब एक दशक से क्रिकेट का सट्टा खिला रहे संतु उर्फ संतलाल जैसवाल को भी गिरफ्तार किया, पुलिस ने 13 सटोरियों के पास से 2500000 से अधिक रकम और करीब तीन करोड़ का सट्टे का हिसाब जब्त किया है।

पुलिस ने इस संदर्भ में बताया कि अभी कार्यवाही खत्म नहीं हुई है, पुलिस को इन सटोरियों के पास से जिन-जिन लोगों के मोबाइल नंबर और लोकेशन मिली है, उन्हें भी तलाश किया जा रहा है, यही नहीं कार्यवाही के दौरान कुछ सटोरिए क्रांति की तरह ही किसी कारणवश स्थल से बाहर थे,जिनके ऊपर भी लगातार नजर रखी जा रही है, कोयलांचल में संत लाल जयसवाल के साथ रहने वाले प्रकाश और पूर्व उप सरपंच संजय पांडे को भी इस जद में लिया जा सकता है, शनिवार को जब संतलाल जायसवाल को बुढार पुलिस थाने में पकड़े जाने की खबर यहां पहुंची तो प्रकाश , संजय पांडे और अनूपपुर तक से उसके साथी यहां पहुंच चुके थे और लगातार पुलिस से मैनेजमेंट करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा ने किसी की नहीं चलने दी ।
यह भी बात सामने आई कि पकड़े गए आरोपियों की तुलना में कहीं अधिक अपराधी प्रवृत्ति का था, उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी जप्त किए यह भी बात सामने आई कि कॉलेज कॉलोनी के आवास में रहता है उसे उसने अपनी अय्याशी का अड्डा बना कर रखा है, कार्यवाही के दौरान जो बातें संतलाल जायसवाल के संदर्भ में निकल कर सामने आई उस पर यकीन करें तो संतलाल ने बीते माह में अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़ दिया और दिल्ली की कथित युवती को यहां पर लाकर रखा हुआ है,इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत किसी भी हिंदू व्यक्ति एक से अधिक शादियां न तो कर सकता है और ना ही इस तरह की हरकतें कर सकता है, हालाकि संतलाल जयसवाल के परिवार या उसकी पत्नी की तरफ से थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन चौराहों पर हो रही चर्चा और वातानुकूलित भव्य चार पहिया वाहन में संतलाल जयसवाल और उसकी माशूका को घूमते हुए कोयलांचल के हर दूसरे व्यक्ति ने देखा है, पुलिस की जांच पर यकीन करें तो दोनों के अलावा धनपुरी नम्बर एक में रहने वाले संतलाल के दूसरे ठीहे पर कमल नाम का कारोबारी जो पूर्व में गाँजे के आरोप में कई महीनों तक जेल भी जा चुका है,उस पर भी पुलिस की नजर है वहीं अमलाई थाना क्षेत्र के अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत अमलाई दुर्गा मंदिर क्षेत्र के थाना रोड में फोटोकॉपी आदि की आड़ में सट्टे और अवैध हथियारों का व्यापार करने वाले लल्लू पर भी पुलिस की नजर है,वही इस तरह के कई और नाम जाँच में भी सामने आ रहे हैं, संभवत पुलिस आने वाले दिनों में अवश्य कार्यवाही करेगी, यह भी खबर है कि पुलिस बंटी भाटिया,, नाज्जिल और संतलाल जैसे सटोरियों के साथ जुड़े लोगों और उसकी संपत्ति को भी खंगाल रही है, बीते एक दशक के दौरान क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार से संतलाल ने तो कोयलांचल में किसी पेट्रोल पंप के अलावा कई भूखंड, होटल,दुकान आदि में अपना अपनी काली कमाई लगाई है, संभवतः पुलिस इस संदर्भ में आयकर विभाग की मदद लेकर भी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी। शहडोल के घरोला मोहल्ला में जिस युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पिता पर पुलिस की नजर है, कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सट्टे का कारोबार में लगी उसकी लड़की को ही गिरफ्तार किया था,
पुलिस की इस कार्यवाही और जांच में सबसे अहम भूमिका साइबर सेल और मोबाइल सेल फोन ने निभाई, यह भी माना जा रहा है कि पुलिस उन सब लोगों की सूची बना रही है, जिन लोगों से इन सटोरियों की बात होती थी और जिनके द्वारा सट्टे का खेल खेला जा रहा था, संभवत यह सूची सैकड़ों में हो सकती है और शहडोल अनूपपुर उमरिया से बाहर की भी हो सकती है, आगे क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, कि पुलिस आने वाले दिनों में इससे बड़ा खुलासा करती है या फिर जांच का निष्कर्ष कब तक आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *