जिले में कोरोना के 73 नए मामलों की पुष्टि

0

संक्रमित मरीज़ों की संख्या पहुंची 3 हज़ार के पार

इलाज़ के बाद 50 मरीज़ों को छुट्टी

बलौदाबाजार/अर्जुनी- जिले में आज कोरोना के 73 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 29 तक पहुंच गई है। वहीं आज 50 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक इलाज़ के बाद 1 हज़ार 443 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 551 है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि आज जिले में 1 मौत रिकार्ड की गई। सिमगा विकासखण्ड के 71 वर्षीय बुज़ुर्ग की कल रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। कोविड सहित अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। इसे मिलाकर बलौदाबाजार जिले में मौत की संख्या 35 हो गई है। डॉ सोनवानी ने बताया कि आज जिले में 521 लोग का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 73 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 13, भाटापारा से 2, बिलाईगढ़ से 11, कसडोल से 12, पलारी से 7, सिमगा से 9 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 19 मरीज़ों की पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *