क्रिकेटआई पी एल के 13 सटोरियों से 25 लाख नगद ज़ब्त, मोबाइल लेपटॉप से लगता था करोड़ो का सट्टा

0

शहडोल। पुलिस ने क्रिकेट सट्टे की अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही की है, पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में बनाई गई टीमों का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस.मैत्थू कर रही है थी, इस टीम में लगभग सभी थाना प्रभारियों को शामिल किया गया था। पुलिस ने क्रिकेट के सट्टे के कारोबार में लगे 13 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया है। मजे की बात तो यह है कि इस कारोबार में 12 सट्टोरियों के साथ एक युवती भी काम कर रही थी। इसके पास भी पुलिस ने 5 लाख 39 हजार 300 रूपये सहित लगभग 40 लाख रूपये की बुकिंग के दस्तावेज जब्त किये हैं। पुलिस ने इन 13 सट्टोरियों के पास से 25 लाख 1055 रूपये जब्त किये हैं। वहीं दर्जनों मोबाइल, कलक्यूलेटर, एलईडी व कट्टा-कारतूस भी हाथ लगे हैं, महज 1 दिन के कारोबार में शहडोल में 2 करोड़ 88 लाख 60 हजार रूपये के सट्टा लगने के दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

ये है सट्टेबाज देखिए फेहरिस्त
शहडोल का सट्टा किंग कहे जाने वाले बंटी भाटिया उर्फ राजेश अरोरा भी पुलिस के हत्थे आखिरकार चढ़ ही गया, पुलिस ने उसके पास से 2 लाख 81 हजार नगद, अभिषेक गांधी पिता कृष्ण कुमार गांधी को भी बंटी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से सट्टे में उपयोग होने वाले 3 सोनी के टीवी, 1 प्रिंटर, 1 लैप्टक, 3 एनरॉइड फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *