आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदिरा विक्रय को रोकने सघन जांच अभियान जारी

0

प्रदेश के 121 स्थानों में जांच रू 11 प्रकरण दर्ज कर 30 लीटर विदेशी मदिरा और एक मोटर सायकल जप्त

रायपुर, 16 सितंबर 2020/ आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा के निर्देश पर अवैध मदिरा का विक्रय एवं उपभोग को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विभिन्न होटलों एवं ढाबों की आबकारी विभाग द्वारा सघन जांच की जा रही है। आबकारी विभाग के अलग-अलग उड़नदस्तों के द्वारा राज्य के 121 स्थानों में सघन जांच की गई। जांच के दौरान कुल 11 प्रकरण कायम कर कार्रवाई की गई। इसके अलावा 30 लीटर विदेशी मदिरा और एक मोटर सायकिल भी जब्त किया गया।
      आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की अलग-अलग एजेंसियों द्वारा 14 और 15 सितम्बर को अनेक स्थानों पर आकस्मिक जांच की गई। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा 15 सितम्बर को जिला रायपुर की टीम के साथ 05 स्थानों में दबिश दी गई। संभागीय उड़नदस्ता रायपुर की टीम द्वारा 10 होटलों, ढाबों में, संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर की टीम द्वारा 08 स्थानों में, जांजगीर-चाम्पा द्वारा 33 स्थानों में, जिला कोरिया की टीम द्वारा 12 स्थानों, जिला मुंगेली की टीम द्वारा 18 होटल, ढाबों में, जिला सूरजपुर के टीम द्वारा 5 स्थानों, बलरामपुर के 9 स्थानों एवं बिलासपुर की टीम द्वारा 21 होटलों और ढाबों में आकस्मिक जांच की गई। सतर्कता की दृष्टि से की गई इस सघन कार्यवाही में विभीन्न स्थानों पर 11 प्रकरण कायम कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। इनमें से 2 प्रकरण अवैध मदिरा विक्रय के भी कायम किये गए। इस सघन जांच के दौरान, जिला रायगढ़ में ओडिशा राज्य से परिवहन कर लाई जा रही 30 लीटर विदेशी मदिरा तथा एक मोटर सायकिल भी जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *