लाइनमैन की मृत्यु के मामले में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दोषियों के खिलाफ दिए जांच और कार्रवाई के आदेश

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी पाथरखेड़ा दुर्गा पंडाल के पास विद्युत पोल पर विद्युत फाल्ट सुधारने के लिए चढ़े लाइनमैन रजनीश सिंह की करंट लगने के बाद मृत्यु हो गई घटना के बाद स्थानीय लोग तथा पीड़ित परिवार के लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भालूमाड़ा चिकित्सालय में हंगामा खड़ा कर दिया इस पूरी घटना की जानकारी लगने के साथ ही मध्यप्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक से बात करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है। उसके मुताबिक लाइनमैन राजनीश सिंह लाइन बनाने के लिए पोल पर चढ़ गए वही उनके साथी लाइन काटने की जो जानकारी दी थी वह गलत साबित हुई है, जिसके कारण यह घटना होना प्रतीत होता है साथ ही लाइनमैन के पास सुरक्षा के भी जैसे सेफ्टी बेल्ट हेलमेट दस्ताना तथा अन्य उपकरण नहीं थे यह अभी एक दुर्घटना का कारण बनता है। दुर्घटना के पीछे तमाम पहलुओं की सूक्ष्म जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दिए है। बिसाहूलाल सिंह ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा समस्त एसईसीएल द्वारा प्रदान की जाने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा इस पूरे मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसको बख्शा नहीं जाएगा किसी की जान के साथ खिलवाड़ किया जाए यह बर्दाश्त के बाहर की बात है। पूरी घटना की जांच एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच अलग से होगी और वही पुलिस विभाग के द्वारा पूरी घटना की जांच और कार्यवाही किए जाने के निर्देश स्पष्ट रूप से कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा दिए गए हैं। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *