उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री ने अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष बल दिया जाए. मुख्य स्थल जैसे हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्मभूमि परिसर, आदि सहित अलग-अलग स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जाए. जहां जिस की तैनाती हो वह वहां अलर्ट रहे. मैनपावर की आवश्यकता हो तो शासन के विशेष स्तर के अधिकारियों अन्य समकक्ष या पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए. कार्यक्रम में आने वाले लोगों की संख्या सीमित रहें और अनावश्यक रूप से भीड़ न हो. सैनिटाइजेशन आदि की कार्यवाही की जाए.

सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए वहां पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. उन्होंने मीडिया प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाने की बात कही. होर्डिंग व बैनर लगाने वाली एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बैनर या हार्डिंग गिरने ना पाए. दीप प्रज्वलन के समय विशेष सावधानी बरती जाए तथा इसके बाद साफ सफाई भी की जाए कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *