गर्भवती महिलाओ का समय पर पंजीयन कराए-कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


निष्क्रिय आषा कार्यकर्ताओं को हटाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें- कमिष्नर


शहडोल 29 जुलाई 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल संभाग में मातृ एवं मृत्यु षिषु दर में कमी लाने के उदेष्य से सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन समय पर करने के निर्देष दिए है। कमिष्नर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी मैदानी अधिकारियेां एवं कर्मचारियों को निर्देष दिए है कि गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराएॅ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी संदर्भ सेवाओं का लाभ देना उन्हें सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने में उन्हें किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नही होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को आॅगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से सभी संदर्भ सेवाएॅ प्राप्त होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि जो आषाकार्यकर्ता गर्भवती महिलाओ से सतत सम्पर्क नही करती तथा उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध नही कराती एवं कार्याें में उदासीनता एवं निष्क्रियता बरती है ऐसी आषा कार्यकर्ताओं को पद से हटाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियेां को दिए। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि संयुक्त संचालक, उप संचालक एवं सहायक संचालक जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आॅगनवाडी केन्द्रो की स्थिति में सुधार लाएॅ। आॅगनवाडी केन्द्रों द्वारा महिलाओं एवं किषोरी बालिकाओ को दी जा रही संदर्भ सेवाओं की सतत माॅनिटरिंग करें। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि महिलाओं एवं किषोरी बालिकाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिए यह भी अधिकारी सुनिष्चित करें। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिए कि महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियेां का फोकस बच्चों और महिलाओं में कुपोषण कैसे दूर हो इस पर होना चाहिए। कमिष्नर ने कहा कि आॅगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्या दायित्व है इसका भी ज्ञान उन्हें होना चाहिए। कमिष्नर ने बैठक में राष्ट्रीय पोषण मिषन की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देष दिए कि शहडोल संभाग में कम वजन के बच्चों को चिन्हित किया जाए तथा उनकी परिजनों के खानपान के व्यवहार में परिवर्तन लाया जाएॅ। कमिष्नर ने निर्दैष दिए कि शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो उप स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल काॅलेज की ओपीडी में लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए कुपोषण से कैसे बचाव किया जा सकता है क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए? इसके बैनर एवं पोस्टर चस्पा कराएॅ ताकि आम लोगों को कुपोषण से कैसा बचाया जा सकता है इसकी जानकारी हो। कमिष्नर ने उक्त कार्यवाही आगामी सात दिवसों में करने के निर्देष दिए। कमिष्नर ने संस्थागत प्रसव को और प्रोत्साहित करने के निर्देष देेते हुए कहा कि शहडोल संभाग में शत प्रतिषत संस्थागत प्रसव सुनिष्चित कराएॅ। उन्होने कहा कि जो आषा कार्यकर्ताएॅ गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं उन्हे शासन द्वारा संचालित सुविधाओं के संबंध में समुचित जानकारी नही देती है, समन्वय से कार्य नही करती है ऐसी आषा कार्यकर्ताओं को हटाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देष दिए है कि गांव में शादी के बाद आने वाली नव विवाहिताओं को स्वास्थ्य सेवाओ की समुचित जानकारी देने के लिए आषा कार्यकर्ताओं और आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं को ताकित करे। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि नव विवाहिताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करे तथा उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी मुहैया कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिए कि आॅगनवाड़ियों द्वारा दिए जा रहे रेडी-टू-इट में किसी भी प्रकार की गडबडियां नही होना चाहिए। बच्चों को रेडी-टू-इट के तहत गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार मिलना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि रेडी-टू-इट और टीएचआर वितरण कार्य का महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सतत मानिटरिंग करे। कमिष्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार उदासीनता अथवा लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी षिकायत मिलने पर संबंधित क्षेत्र के परियोजना अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक मंे कमिष्नर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वन स्टाॅफ सेंटर, महिला हेल्पलाईन की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री मनोज लारोकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय, शहडोल संभाग के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *